Sunday, September 8, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारस्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़...

स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल

भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में तेज बारिश के दौरान स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर आकाशीय बिजली गिरने से लगभग डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल हो गई।

School girls injured by lightning : भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में तेज बारिश के दौरान स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर आकाशीय बिजली गिरने से लगभग डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल हो गई।

  • हाइलाइट : School girls injured by lightning
    • घायलों में आधा दर्जन छात्राओं का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार की शाम घटी घटना

आरा/तरारी: भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में तेज बारिश के दौरान स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर आकाशीय बिजली गिरने से लगभग डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल हो गई। घायलों में आधा दर्जन छात्राओं को इलाज के लिए तरारी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जबकि एक दर्जन छात्राओं का इलाज तरारी पीएचसी में कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार घायलों में तरारी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी युनुस अंसारी की 14 वर्षीया पुत्री शगुफ्ता यासमीन, बड़का गांव निवासी शशि मोहन प्रसाद का 15 वर्षीया पुत्री प्रियांशु कुमारी, खेलड़िया गांव निवासी बबलू सिंह की 15 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी, स्व.श्रीकांत सिंह की 15 वर्षीया पुत्री सोनाली कुमारी, वरसी गांव निवासी कमला प्रसाद की 15 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी, बंधवा गांव निवासी बागेश्वरी शर्मा की 15 वर्षीय पुत्री सिया कुमारी एवं करीब एक दर्जन अन्य छात्राएं शामिल हैं।

इधर, एक घायल छात्रा की मां शांति देवी ने बताया कि उनकी पुत्री एवं अन्य छात्राएं गुरुवार की सुबह प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रतिदिन की भांति पढ़ने गई थी। इसी बीच गुरुवार की दोपहर तेज बारिश शुरू हो गई, तभी तेज बारिश के दौरान अचानक स्कूल कैंपस में लगे पेड़ पर व उस से सटे दीवार पर आकाशीय बिजली गिर पड़ा। जिससे करीब डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल हो गई। जिसके बाद सूचना पाकर सभी के परिजन वहां पहुंचे। इसके बाद सभी छात्राओं को इलाज के लिए तरारी पीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद सिया कुमारी, सोनाली कुमारी, शगुफ्ता यासमीन, प्रियांशु कुमारी, संगीता कुमारी एवं प्रिया कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जबकि अन्य छात्राओं का इलाज का इलाज पीएचसी में चल रहा है।

वही सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि आज अस्पताल में फैमिली पखवाड़ा चल रहा था। जिसमें जिलाधिकारी, सिविल सर्जन सहित सदर अस्पताल के अन्य कर्मी भी यहां मौजूद थे। इसके बाद हम लोग अभी तुरंत घर पहुंचे ही थे तभी हमें सूचना मिली के आकाशीय बिजली गिरने से कई छात्राएं घायल हो गई हैं। जिसके बाद हम लोग फौरन यहां पहुंचे। सदर अस्पताल में करीब आठ छात्राओं को इलाज के लिए लाया गया है और अभी सभी की स्थिति ठीक है। हालांकि अभी उन्हें 24 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular