Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर एसडीएम व डीएसपी ने रामनगर बंगला का लिया जायजा

जगदीशपुर एसडीएम व डीएसपी ने रामनगर बंगला का लिया जायजा

SDM and DSP – Ramnagar Bungalow: पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रुकने को ले एसडीएम व डीएसपी ने रामनगर बंगला का जायजा लिया। हाल में किसी महतवपूर्ण वीआईपी के यहां नहीं ठहरने के कारण अधिकारियों ने साफ-सफाई से लेकर शौचालय, बिजली,पानी आदि दुरुस्त कराने में जुटे रहे।

  • हाइलाइट :-
    • जगदीशपुर-मोहनियां पथ से जगदीशपुर होकर भभुआ जायेंगे चीफ जस्टिस
    • भोजपुर के जगदीशपुर रामनगर बंगला स्थित गेस्ट हाउस में रुकने की संभावना

SDM and DSP – Ramnagar Bungalow: आरा/जगदीशपुर: भोजपुर के जगदीशपुर में 19 अक्टूबर को पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रुकने की संभावना को लेकर तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि वे भभुआ के किसी कार्यक्रम में भाग लेने पटना से भभुआ जाने के दौरान जगदीशपुर-मोहनियां पथ से जगदीशपुर होकर भभुआ जायेंगे।

इस दौरान जगदीशपुर रामनगर बंगला स्थित गेस्ट हाउस में रुकने की संभावना है। राज्य मुख्यालय से इस आशय की सूचना जिला प्रशासन को मिलते ही तैयारी को लेकर एसडीएम व डीएसपी ने दल-बल के संग रामनगर बंगला पहुंच कर जायजा लिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

हाल में किसी महतवपूर्ण वीआईपी के यहां नहीं ठहरने के कारण अधिकारियों ने साफ-सफाई से लेकर शौचालय, बिजली,पानी आदि दुरुस्त कराने में जुटे रहे।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular