Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19दो दिवसीय कोविड टीकाकरण महाअभियान 6 सितम्बर से

दो दिवसीय कोविड टीकाकरण महाअभियान 6 सितम्बर से

Second vaccine-द्वितीय टीका लेना अनिवार्य,अन्यथा अन्य किसी बीमारी से हो सकते है ग्रसीत

6 सितम्बर को कोविड टीकाकरण महाअभियान के दौरान दिया जाऐगा दूसरा खुराक

Republic Day
Republic Day

खबरे आपकी आरा। सरकार द्वारा समय-समय पर टीकाकरण महाअभियान जिले में चलाया जा रहा है जिसमें 31 अगस्त को भोजपुर जिले में लगभग 85,000 लोगो को टीकाकरण महाअभियान के अन्तर्गत कोविड टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक सम्पर्ण लगाया गया था। पुनः सरकार के द्वारा 6 तथा 7 सितम्बर 2021 को कोविड टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जाना है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय पदधिकारी, सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्याकण पदाधिकरी, डॉ. पंकज इत्यादि को कोविड टीका महाअभियान को सफलतापूर्वक सम्पर्ण करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

समीक्षा उपरान्त निर्णय लिया गया है कि 6 सितम्बर को कोविड टीकाकरण महाअभियान का दूसरा खुराक दिया जायेगा। जिसके अन्तर्गत कुल 823 स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, 4457 क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता तथा 98330 समान्य नागरिक को दिया जायेगा। वही 07 सितम्बर 2021 को कोविड टीकाकरण महाअभियान के दौरान प्रथम तथा दूसरा टीका दोनों दिया जायेगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा सभी आवश्यक तैयारी का भी जायजा लिया गया है तथा पर्याप्त संख्या एवं आवश्यकतानुसार सत्र स्थल तैयार करने का निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया गया है। पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा

Second vaccine-द्वितीय टीका लेना अनिवार्य,अन्यथा अन्य किसी बीमारी से हो सकते है ग्रसीत

second vaccine
द्वितीय टीका अनिवार्य अन्यथा अन्य किसी बीमारी से हो सकते है ग्रसीत

सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी तथा जिले में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया है, वैसे लाभार्थी जो कोविड टीका का प्रथम डोज 84 दिन पूर्व ले चुके है। वैसे लाभार्थी को कोविड का Second vaccine द्वितीय डोज का टीका लेना अनिवार्य है, अन्यथा कोविड से करने लड़ने की रोक प्रतिरोध क्षमता कम हो जायेगी तथा अन्य किसी बीमारी से ग्रसीत हो सकते है।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के नागरिको से अपील किया गया है कि वैसे लाभार्थी जो कोविड टीका का प्रथम डोज 84 दिन से पूर्व ले चुके है रोग प्रतिरोध क्षमता बरकार करने अन्य बीमारों से सुरक्षा हेतु वैसे लाभार्थी का द्वितीय डोज का कोविड टीका 6 सितम्बर को कोविड टीका अपने नजदीक के सत्र स्तर पर लेना सुनिश्चित करेगे तथा 7 सितम्बर को सभी लाभार्थी प्रथम तथा द्वितीय डोज का कोविड टीका आवश्यकतानुसार कोविड टीका महाअभियान में अपने नजदीकी स्थल स्तर पर ले सकते है।

पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular