Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोमॉक ड्रिल और अलार्म बजा कर बैंकों की सुरक्षा मानकों की जांच...

मॉक ड्रिल और अलार्म बजा कर बैंकों की सुरक्षा मानकों की जांच कर रही पुलिस

SDPO Piro: पीरो में एसडीपीओ राहुल सिंह द्वारा मंगलवार को एचडीएफसी बैंक का जायजा लिया गया‌। उन्होंने बैंक के अलार्म और सीसीटीवी कैमरे की जांच की।

  • हाइलाइट :-
    • पीरो में एसडीपीओ ने बैंकों की सुरक्षा का लिया जायजा, अफसरों को दिया आवश्यक निर्देश
    • निरीक्षण के दौरान कुछ बैंकों में मिला खामियां, सुधार करने का एसडीपीओ ने दिया निर्देश
    • हसन बाजार और पीरो के दो बैंक में मैनेजर को अलार्म का स्वीच की नहीं थी जानकारी

SDPO Piro पीरो/आरा: भोजपुर में एक्सिस बैंक डकैती कांड के बाद सुरक्षा की कवायद तेज कर दी गयी है। सीनियर पुलिस अफसरों द्वारा बैंकों की सुरक्षा का निरीक्षण किया जा रहा है। मॉक ड्रिल के जरिए व अलार्म बजा कर बैंकों की सुरक्षा मानकों की जायजा लिया जा रहा है। उसमें कुछ बैंकों में खामियां भी सामने आ रही है। उसी क्रम में पीरो में एसडीपीओ राहुल सिंह द्वारा मंगलवार को एचडीएफसी बैंक का जायजा लिया गया‌।

उन्होंने बैंक के अलार्म और सीसीटीवी कैमरे की जांच की। मौके पर अलार्म बजा कर देखा। मॉक ड्रिल भी किया गया। सुरक्षा को लेकर प्रबंधक और कर्मियों कुछ आवश्यक निर्देश भी दिया। गार्ड को भी हमेशा अलर्ट रहने और संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि गेट हमेशा बंद रखें। मुख्यालय के निर्देश से भी बैंक कर्मियों को अवगत कराया गया। निर्देशों का पूरी तरह पालन करने को कहा गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

हालांकि जांच के क्रम में हसन बाजार और पीरो के दो बैंक में कुछ खामियां भी देखी गयी। एसडीपीओ के अनुसार रोजाना बैंकों का जायजा लिया जा रहा है। उस क्रम में स्टेट बैंक की हसन बाजार और पीरो शाखा में लापरवाही सामने आयी। दोनों बैंक के मैनेजर को अलार्म के स्वीच के बारे में जानकारी नहीं थी।

एसडीपीओ ने बताया कि मुख्यालय और एसपी के निर्देश पर बैंकों की सुरक्षा की नियमित जांच की जा रही है। सीसीटीवी और अलार्म का जायजा लिया जा रहा है। बता दें कि पिछले दिनों शहर में नवादा थाने के कतीरा स्थित एक्सिस बैंक में डकैती की बड़ी वारदात हुई थी। खाता खुलवाने के नाम पर बैंक पहुंचे लुटेरों द्वारा गन प्वाइंट पर करीब 17 लाख रुपए लूट लिया गया था।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular