Semra people-गंगा में आरा-छपरा पुल के पिलर से टकराकर नाव पलटी,12 मजदूर डूबे
छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात्रि हुआ घटी घटना
अंधेरा होने की वजह से पुल के पिलर से टकरा गई नाव
खबरे आपकी आरा। गंगा नदी में सोमवार की रात आरा-छपरा पुल के पीलर से टकराकर एक नाव डूब गई। हादसों में नाव पर सवार 12 लोग डूब गये। इनमें छह लोग किसी तरह तैरकर अपने घरों को लौट आए हैं। जबकि नाव पर सवार छह अन्य लोग लापता हैं। सभी मजदूर बताए जा रहे हैं। उनकी खोजबीन जारी है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शायद वे भी तैरकर नदी के उस पार पहुंच गए होंगे।
हादसे के दौरान एक मजदूर के पैर में गंभीर चोट
बताया जा रहा है कि नाव पर सवार सभी लोग भोजपुर जिले के बडहरा थाना क्षेत्र के Semra people सेमरा गांव के हैं। घटनास्थल सारण जिले का क्षेत्र बताया जा रहा है। नाव पर सवार लोग भोजपुर जिले के सलेमपुर से बालू बेचकर लौट रहे थे। बिंदगांवा के पास नाव आरा-छपरा पुल के निचले हिस्से से टकरा गई। हादसे के दौरान एक मजदूर के पैर में गंभीर चोट लगी है। जिसका इलाज किया जा रहा है। अन्य पांच मजदूर सकुशल हैं।
पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त
छह मजदूरों ने तैरकर बचाई जान, 6 अन्य लापता, खोजबीन जारी
मिली जानकारी अनुसार नाव पर कुल 12 मजदूर सवार थे, जो सलेमपर से बालू की डिलीवरी देकर घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान काफी अंधेरा होने से नाव आरा-छपरा के बीच गंगा नदी में बने वीर कुंवर सिंह पुल के पिलर संख्या चार से टकरा गई। इस दौरान नाव पर सवार 12 मजदूर गंगा नदी में गिर गए। इसमें से छह मजदूर किसी तरह तैरकर अपने घर पहुंचे। जबकि छह मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह से ही बड़हरा थाना के सेमरा गांव में मजदूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत
Semra people-सुबह से ही नाव द्वारा लगातार लापता मजदूरों को ढूंढने का अभियान जारी रहा। लापता मजदूरो में सेमरा गांव के रामजीत राय का पुत्र देवेंद्र कुमार (22), विश्वनाथ राय का पुत्र रामेश्वर राय (35), रामचन्द्र राय का पुत्र मनजीत कुमार (18), स्व. जगरनाथ राय का पुत्र दिनेश्वर राय (35), लालबाबू राय का पुत्र नरेश राय (25), स्व. शिवजी पांडेय का पुत्र मनोज पांडेय (42)है। हालांकि इस घटनाक्रम के बारे में स्थानीय थाने को सूचना नहीं दी गई है।
पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया