Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानपुलिस लाइन में घुस सार्जेंट से मारपीट, चार गिरफ्तार

पुलिस लाइन में घुस सार्जेंट से मारपीट, चार गिरफ्तार

आरा न्यू पुलिस लाइन की गुरुवार शाम की घटना

आरा। शहर के पुलिस लाइन में गुरुवार की देर शाम जीपी सार्जेंट के साथ मारपीट की गयी। इसमें सार्जेंट कुंवर गुप्ता को काफी चोटें आयी है। इस मामले में पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। चारों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के गांवों के रहने वाले हैं। फिलहाल शहर के संकट मोचन नगर के रहने वाले हैं। इनमें ओमप्रकाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजन सिंह व विनोद कुमार सिंह शामिल हैं।

अपराध की साजिश के दौरान अजिमाबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव से पकड़े

बेवजह पुलिस लाइन में घुमने से रोकने पर की गयी मारपीट

इस संबंध में सार्जेंट कुंवर गुप्ता के बयान पर नवादा थाने में चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हालांकि बाद में चारों को थाने ने जमानत पर छोड़ दिया गया। प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार की शाम जीपी सार्जेंट अपने अॉफिस से निकले, तो रक्षित डीएसपी एक दारोगा के साथ कोरोना डयूटी को लेकर स्कॉट भेजने पर चर्चा कर रहे थे। तभी चार युवकों को तेजी से पुलिस लाइन कैंपस में घुसते देखा गया। इस पर सार्जेंट ने रोक कर आने का कारण पूछा, तो चारों उनसे उलझ गये और गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। इसमें सार्जेंट को काफी चोटें आयी। इसके बाद चारों को अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से पकड़ लिया गया।

- Advertisment -

Most Popular