सभी घायलों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आरा। आरा-बक्सर एनएच पर बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ढकाइच गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें स्कॉर्पियो पर सवार आरा के एक परिवार के सात लोग जख्मी हो गये। सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
रिया चक्रवर्ती छोटी मछली है, बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा हैः पप्पू यादव
कृष्णाब्रह्म थाना के ढकाइच गांव के समीप शुक्रवार की सुबह हुआ हादसा
कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये से परेशान शाहपुर के मुख्य पार्षद धरने पर बैठे
घायलों में आरा के टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला निवासी मो.अब्दुल वहाब, उनकी पत्नी शकीला खातून, बहू रुकसाना खातून, रुही तब्बसुम, पुत्र. शमीम, पोता प्रिंस व नाती शाहनवाज है। जख्मी शमीम के अनुसार कि बकरीद के अवसर पर परिवार के सभी लोग अपनी बहन के घर बक्सर जिला के सोनीपट्टी गये थे। शुक्रवार की सुबह सभी एक स्कॉर्पियो से वापस लौट रहे थे। इसी बीच ढकाइच गांव के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सभी लोग जख्मी हो गये। इसके बाद सभी के इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
देखें: – दो साल में इस गांव के दो बेटे व बेटियों ने यूपीएससी में अपनी सफलता का परचम लहाराया