Shahpur Anchal Office surrounded: झौवाँ बेलवनिया पंचायत के लोगों ने बाढ़ राहत राशि के भुगतान में भारी अनियमितता और गड़बड़ी की शिकायत करते हुए सोमवार को शाहपुर अंचल कार्यालय का घेराव किया।
- हाइलाइट : Shahpur Anchal Office surrounded
- कारवाई नहीं होने पर कोर्ट में केस फाइल किया जाएगा: अखिलेश सिंह
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले का शाहपुर अंचल क्षेत्र, जो पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा से जूझता रहा। बाढ़ ने स्थानीय जनजीवन को काफी प्रभावित किया। सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत राशि की घोषणा कर समयानुसार उन्हे राहत राशि भी उपलब्ध कराई गयी। लेकिन, झौवाँ बेलवनिया पंचायत के लोगों ने राहत राशि के भुगतान में भारी अनियमितता और गड़बड़ी की शिकायत करते हुए सोमवार को शाहपुर अंचल कार्यालय का घेराव किया।
शाहपुर अंचल कार्यालय पहुंचकर कमजोर वर्ग के बाढ़ पीड़ित महिलाओं व लोगों ने अपनी समस्याएँ उजागर करने के लिए धरना-प्रदर्शन का सहारा लिया, तो यह स्पष्ट हुआ कि राहत राशि के वितरण में भ्रष्टाचार एवं प्रणालीगत विफलता ने पीड़ितों के जीवन को और कठिन बना दिया है। जरूरतमंद लोगों तक उचित सहायता नहीं पहुँच पाई है।
धरना-प्रदर्शन के दौरान जूही खातून, गुड़िया प्रवीण, नेहा देवी, रिंकू देवी, सुशीला देवी, लालमुनी देवी सहित अन्य महिलाओं ने राहत राशि के भुगतान में भारी अनियमितता और गड़बड़ी की शिकायत करते हुए कहा की पिछले बाढ़ के दौरान जिनका नाम सूची में था। आखिर किस कारण उन्हे बाढ़ राहत राशि से वंचित कर दिया गया। कहा की मेली के लोगों को और उनके परिवार वालों में प्रति व्यक्ति राहत राशि प्रदान किया गया है जबकि कमजोर वर्ग के लोगों को इससे साफ वंचित कर दिया गया है।
समाजसेवी अखिलेश सिंह ने कहा की बाढ़ से प्रभावित सही लोगों को राहत राशि का भुगतान न होने के कारण वे काफी परेशान और हताश हैं। पीड़ितों के बीच असंतोष और आक्रोश यह दर्शाती है कि सरकारी राहत राशि का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हुआ है। आज प्रभावित लोगों के साथ शाहपुर अंचल कार्यालय का घेराव किया गया है।
कहा की अंचलाधिकारी के नहीं रहने पर जिले के वरीय पदाधिकारियों को सूचना देकर कुल 83 लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन अंचल कार्यालय कर्मी को रिसीव कराया गया है। कारवाई नहीं होने पर कोर्ट में केस फाइल किया जाएगा। इस अवसर पर कमलेश कुमार, राधे श्याम सिंह, जितेंद्र सिंह, गौतम सिंह, सिकंदर कुमार, पंकज कुमार, दुर्गा महतों, प्रमोद कुमार, रमानंद सिंह सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहें।