Thursday, March 6, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में टला हादसा, बीच सड़क बाहर निकले सरिया से फटा ट्रक...

शाहपुर में टला हादसा, बीच सड़क बाहर निकले सरिया से फटा ट्रक का टायर

भोजपुर जिले के शाहपुर थाना मोड़ का अप्रोच पथ, जो NH-84 पीसीसी सड़क से जुड़ा हुआ है, विगत कुछ वर्षों में कई बार ध्वस्त हो चुका है। इसकी स्थिति इतनी खतरनाक हो गई है की पिछले कुछ समय से लगातार हादसों का हॉटस्पॉट बन गया है।

Shahpur – Banahi turn: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना मोड़ का अप्रोच पथ, जो NH-84 पीसीसी सड़क से जुड़ा हुआ है, विगत कुछ वर्षों में कई बार ध्वस्त हो चुका है। इसकी स्थिति इतनी खतरनाक हो गई है की पिछले कुछ समय से लगातार हादसों का हॉटस्पॉट बन गया है।

  • हाइलाइट्स: Shahpur – Banahi turn
    • शाहपुर नपं द्वारा गंभीर समस्या को किया जा रहा नजरअंदाज

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना मोड़ का अप्रोच पथ, जो NH-84 पीसीसी सड़क से जुड़ा हुआ है, विगत कुछ वर्षों में कई बार ध्वस्त हो चुका है। इसकी स्थिति इतनी खतरनाक हो गई है की पिछले कुछ समय से लगातार हादसों का हॉटस्पॉट बन गया है। जलजमाव और बाहर निकले सरिया से न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि अनेक दुर्घटनाओं का कारण भी बन गया है। प्रशासनिक स्तर पर इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप बेकसूर लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं।

हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा नेता: शाहपुर थाना मोड़ के समीप जलजमाव व नुकीले सरिया बाहर निकलने के चलते दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यातायात दिन-ब-दिन कठिन होता जा रहा है। हर रोज यहां हादसे हो रहें है। वही गुरुवार को भाजपा नेता बंटी पांडेय यहां हादसे में बाल-बाल बचे, श्री पांडे ने बताया की इसकी शिकायत उन्होंने भोजपुर डीएम से की है। एसडीएम जगदीशपुर से भी बातचीत हुई है, पदाधिकारियों ने इस समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

बाहर निकले सरिया से फटा ट्रक का टायर: शाहपुर थाना मोड़ से यातायात दिन-ब-दिन कठिन होता जा रहा है। हर रोज यहां हादसे हो रहें है। इसी क्रम में गुरुवार को एक ट्रक का अगला टायर बाहर निकले नुकीले सरिया से टच करते ही ब्लास्ट कर गया। जिससे शाहपुर थाना मोड़ पर जाम की स्थिति बन गई। ट्रक ड्राइवर सोनू कुमार ने बताया की शाहपुर थाना मोड़ पर बीच सड़क अनेक सरिया बाहर निकला हुआ है, जो ट्रक के अगले टायर से टच करते ही ब्लास्ट कर गया।

बढ़ते आंकड़ों के साथ खतरा बरकरार: नपं प्रशासन द्वारा शाहपुर थाना मोड़ के समीप नाला को उच्चा करने के साथ जो धलान किया गया है। यह टूटकर जर्जर हो चुका है। सरिया भी बाहर निकला हुआ है। हमेशा यहां जलजमाव होने के कारण NH-84 मुख्य मार्ग की पीसीसी सड़क की सतह भी कमजोर होती जा रही है।

समाजसेवी मुन्ना यादव ने कहा की शाहपुर नपं प्रसाशन को चाहिये कि जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के साथ-साथ सबसे पहले सुरक्षित यातायात के लिए बाहर निकले सरिया का प्रभावी उपाय करे। यदि इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो शाहपुर थाना मोड़ आने-जाने वाले लोगों के लिए हादसों का हॉटस्पॉट बना रहेगा।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular