Duplicate fans of Usha Company-1200 से 1500 सौ रुपये में बेचे जाते थे डूप्लीकेट पंखे
खबरे आपकी /शाहपुर। बहुचर्चित कंपनी उषा ब्रांड के पंखे के नाम पर डुप्लीकेट पंखा बेचने का मामला सामने आया है। इसको लेकर कंपनी की शिकायत पर शाहपुर पुलिस द्वारा एक दुकानदार को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान शाहपुर मेन रोड पर लक्कड़ बाबा के मजार के समीप स्थित दुकान से शुक्रवार की शाम पुलिस द्वारा 23 सीलिंग पंखे भी बरामद किया गया है।
दुकानदार राज कुमार साह शाहपुर का ही रहने वाला है, जो आरके मैजिक नाम से दुकान चलाता है। दुकान से बरामद सभी पंखों पर उषा लिखा हुआ है। Duplicate fans of Usha Company लेकिन पंखे उषा ब्रांड के नही होकर डुप्लीकेट है। जिसे दुकानदार द्वारा उषा ब्रांड के नाम पर ग्राहकों को बेचा जाता था।
पढ़े : आरा बैग व्यवसायी इमरान हत्याकांड में कुख्यात खुर्शीद कुरेशी समेत 10 अभियुक्तों को सजा ए मौत
पढ़े : दोनों पक्षों के तीन लोगों की गयी जान-इमरान के बाद शबनम और सोनू हत्याकांड के फैसले की बारी
थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया कि दिल्ली से उषा कंपनी के अधिकारी आये, जिनकी शिकायत पर कार्रवाई की गई। दुकानदार द्वारा डुप्लीकेट पंखों को 1200 से 1500 सौ रुपये में बेचता था। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार उनके स्थानीय सेल्समैन व एजेंसी के लोगो द्वारा डुप्लीकेट पंखे बेंचने की शिकायत की गई थी। डुप्लीकेट पंखे बेचने के कारण कंपनी की साख पर सवाल उठता है। साथ राजस्व को भी भारी क्षति होती है।
पढ़े : आजादी के 74 साल बाद भी-“रोड ना बनला के चलते जूतो-चप्पल अब हाथे में लेके चले के पड़त बा”