Friday, November 8, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारशाहपुर: आगलगी में आधा दर्जन घर जलकर राख, मवेशियों की मौत

शाहपुर: आगलगी में आधा दर्जन घर जलकर राख, मवेशियों की मौत

CO Shreya Mishra Shahpur: सीओ ने कहा पालीथिन सीट व मुआवजा शीघ्र दिया जायेगा

Bihar/Ara: भोजपुर जिले के शाहपुर अंचल क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत चंदा गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने से करीब आधा दर्जन लोगों का झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गया। अगलगी के दौरान घर के बाहर रखा एक ट्रैक्टर आग के चपेट में आने से नष्ट हो गया। जबकि दो बकरियां भी जल गई। वही एक गुमटीनुमा दुकान भी आग से बर्बाद हो गया।

jhuniya
Abhay
diwali

स्थानीय ग्रामीण लोगों के अनुसार तेज हवा एवं गर्मी के कारण झोपड़ी में लगी आग एक-दूसरे से आगे बढ़ते गया। हालांकि लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। लेकिन सारा प्रयास तेज हवाओं के कारण असफल रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासन द्वारा तीन अग्निशमन वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। लेकिन तब तक घरों में रखा सब कुछ स्वाहा हो चुका था।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

आगलगी में सुमन प्रसाद, प्रेमचंद राम, सुनैन राम, ज्ञानचंद राम, नमी राम समेत कई लोगो का घरबार जलकर खाक हो गया। घरों में रखे खाद्यान्न, कपडे, बिछावन, बर्तन, नगदी सबकुछ जल गया।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी व समाजसेवी गुलाब सिंह ने अग्नि प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। सीओ श्रेया मिश्रा (CO Shreya Mishra Shahpur) ने कहा कि अग्नि प्रभावित परिवारों को पोलीथिन सीट दिया जायेगा। साथ ही राजस्वकर्मी के प्रतिवेदन पर सभी को नियमानुसार मुआवजा राशि दिया जायेगा।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!