CO Shreya Mishra Shahpur: सीओ ने कहा पालीथिन सीट व मुआवजा शीघ्र दिया जायेगा
Bihar/Ara: भोजपुर जिले के शाहपुर अंचल क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत चंदा गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने से करीब आधा दर्जन लोगों का झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गया। अगलगी के दौरान घर के बाहर रखा एक ट्रैक्टर आग के चपेट में आने से नष्ट हो गया। जबकि दो बकरियां भी जल गई। वही एक गुमटीनुमा दुकान भी आग से बर्बाद हो गया।
स्थानीय ग्रामीण लोगों के अनुसार तेज हवा एवं गर्मी के कारण झोपड़ी में लगी आग एक-दूसरे से आगे बढ़ते गया। हालांकि लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। लेकिन सारा प्रयास तेज हवाओं के कारण असफल रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासन द्वारा तीन अग्निशमन वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। लेकिन तब तक घरों में रखा सब कुछ स्वाहा हो चुका था।
आगलगी में सुमन प्रसाद, प्रेमचंद राम, सुनैन राम, ज्ञानचंद राम, नमी राम समेत कई लोगो का घरबार जलकर खाक हो गया। घरों में रखे खाद्यान्न, कपडे, बिछावन, बर्तन, नगदी सबकुछ जल गया।
पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी व समाजसेवी गुलाब सिंह ने अग्नि प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। सीओ श्रेया मिश्रा (CO Shreya Mishra Shahpur) ने कहा कि अग्नि प्रभावित परिवारों को पोलीथिन सीट दिया जायेगा। साथ ही राजस्वकर्मी के प्रतिवेदन पर सभी को नियमानुसार मुआवजा राशि दिया जायेगा।