Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur NewsBDC सदस्यों के साथ विधायक की तस्वीर हुई वायरल

BDC सदस्यों के साथ विधायक की तस्वीर हुई वायरल

MLA picture viral: राहुल तिवारी के साथ 16 पंचायत समिति सदस्यों की तस्वीर हुई वायरल, शाहपुर प्रखंड प्रमुख के कुर्सी पर अविश्वास प्रस्ताव की लगातार हो रही लामबंदी के बाद वर्तमान प्रखंड प्रमुख गीता देवी ने अपने नजदीकी 16 पंचायत समिति सदस्यों के साथ तीर्थ यात्रा पर निकल गई।

  • हाइलाइट :-
    • अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लामबंदी के बीच प्रमुख समर्थकों के साथ निकली तीर्थाटन पर
    • स्थानीय विधायक के साथ पंसस सदस्यों की तस्वीर हुई वायरल

MLA picture viral शाहपुर/आर: शाहपुर प्रखंड प्रमुख के कुर्सी पर अविश्वास प्रस्ताव की लगातार हो रही लामबंदी के बाद वर्तमान प्रखंड प्रमुख गीता देवी ने अपने नजदीकी 16 पंचायत समिति सदस्यों के साथ तीर्थ यात्रा पर निकल गई। प्रखंड प्रमुख द्वारा स्थानीय विधायक राहुल तिवारी के साथ 16 पंचायत समिति सदस्यों के तस्वीर भी जारी किया है।

Republic Day
Republic Day

प्रमुख द्वारा दावा किया गया है कि उक्त सभी पंचायत समिति सदस्य उनके समर्थक हैं और अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उनके साथ रहेंगे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बताते चले की शाहपुर प्रखंड प्रमुख की कुर्सी को लेकर अविश्वास प्रस्ताव के लिए पंचायत समिति सदस्यों की लामबंदी एक माह पूर्व से ही शुरू हो गई थी। इसके बाद कई रसूखदार माननीय द्वारा पंचायत समिति सदस्यों पर अपने-अपने समर्थकों के लिए समर्थन का दबाव बनाया जा रहा था।

इधर वर्तमान प्रखंड प्रमुख द्वारा 16 पंचायत समिति सदस्यों को अपने साथ तीर्थाटन के लिए निकलने के बाद लगनेवाले कयास को लगभग विराम दे दिया है। शाहपुर प्रखंड में कुल 28 पंचायत समिति सदस्य हैं। जिसमें प्रखंड प्रमुख को अपदस्त करने के लिए कम से कम 15 पंचायत समिति सदस्यों का अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने आवश्यक है।

वर्तमान प्रखंड प्रमुख गीता देवी व उनके प्रतिनिधि पुतुल साह ने बताया कि हमारे साथ संख्या बल है और अविश्वास प्रस्ताव लाना विरोधियों के जिम्मे है। वो क्या करते हैं? हमारे समर्थक हमारे साथ हैं।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular