Thursday, April 24, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारजल व्यवस्था सहित छः मुद्दों पर शाहपुर नगर पंचायत की बैठक...

जल व्यवस्था सहित छः मुद्दों पर शाहपुर नगर पंचायत की बैठक आज

नगर पंचायत शाहपुर की मासिक बैठक आज

Shahpur NP meeting today: नगर पंचायत शाहपुर की मासिक बैठक आज वृहस्पतवार को समय- 12:30 बजे नगर सरकार भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

  • हाइलाइट : Shahpur NP meeting today
    • भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसे लोग
    • पूर्व में बनाई गई व्यवस्था हो गई है फेल

आरा/शाहपुर : शाहपुर नगर पंचायत की वृहस्पतवार को होने वाली मासिक बैठक में जल की व्यवस्था सहित छः मुद्दों पर पर विचार विमर्श किया जाएगा। नगर पंचायत शाहपुर की मासिक बैठक आज वृहस्पतवार को समय- 12:30 बजे नगर सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

बता दें की भीषण गर्मी के अपदाजनक स्थिति में राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद शाहपुर नगर पंचायत सार्वजनिक जगहों पर पेयजल के इंतजाम करने में फेल रहा हैं। भीषण गर्मी में लोगों को प्यास बुझाना मुश्किल हो रहा है। नगर के सार्वजनिक स्थलों पर पीने के पानी का उचित इंतजाम नहीं है। पेयजल मुहैया कराने के लिए पूर्व में बनाई गई व्यवस्था फेल हो गई है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इधर, बनाही रोड, बड़ी मठिया और मुख्य चौराहों पर लगाए गए वाटर एटीएम खराब पड़े हैं। नगर पंचायत परिसर में वाटर एटीएम मशीनें ताले के अंदर बंद जंग खा रही हैं। तल्ख धूप में मुंह सूखने पर तर करने की व्यवस्था कहीं नहीं है। वर्तमान में पेयजल के ये संसाधन बेमतलब साबित हो रहे हैं।

भीषण गर्मी की अपदाजनक स्थिति में पेयजल के इंतजाम करने में फेल शाहपुर नगर पंचायत की नींद अब जाकर खुली है। जल व्यवस्था सहित छः मुद्दों पर आहूत शाहपुर नगर पंचायत की बैठक आज नगर सरकार भवन के सभाकक्ष होंगी। इधर वर्षा का अलर्ट भी मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किया गया है ।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular