Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरशाहपुर : सड़क हादसे में वार्ड सदस्य के पुत्र सहित दो जख्मी

शाहपुर : सड़क हादसे में वार्ड सदस्य के पुत्र सहित दो जख्मी

Shahpur Petrol Pump Accident जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

खबरे आपकी Shahpur Petrol Pump Road Accident आरा: भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की रात सड़क हादसे में वार्ड सदस्य के पुत्र सहित दो जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए शाहपुर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के होरिल छपरा गांव निवासी देव नारायण पासवान का पुत्र महावीर पासवान एवं उसका दोस्त नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव निवासी रामाश्रय साहनी का पुत्र सूर्य कुमार है। जख्मी महावीर पासवान के पिता देव नारायण पासवान वार्ड सदस्य है।

शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की रात घटी घटना

इधर, जख्मी महावीर पासवान के पिता ने बताया कि वह कई वर्षो से नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो स्थित अपने ननिहाल में रहता है। शुक्रवार की शाम वह अपने दोस्त सूर्य कुमार के साथ बाइक द्वारा अपने घर होरिल छपरा जा रहा था। इसी बीच शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे दोनों बाइक से गिरकर जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए शाहपुर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया।

Prof. Kamalanand Singh 1956 में नेशनल अवार्ड से हुए थे सम्मानित

ट्रक और कार की भिड़ंत में पत्रकार समेत दो की मौत

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular