Friday, December 8, 2023
No menu items!
HomeNewsशाहपुर पुलिस ने पकड़ा 3888 लीटर विदेशी शराब, डीसीएम ट्रक जब्त

शाहपुर पुलिस ने पकड़ा 3888 लीटर विदेशी शराब, डीसीएम ट्रक जब्त

Shahpur police – truck seized: फल के कैरेटो से छुपाकर डीसीएम ट्रक में रखा गया था शराब के कार्टन

Shahpur police – truck seized आरा: शाहपुर थाना द्वारा जब्त डीसीएम ट्रक की तलाशी लेने के बाद बरामद हुआ 439 कार्टन शराब जिसमे तीन हजार 888 लीटर विदेशी शराब। ट्रक पर शराब को छुपाने के उद्देश्य से फल के खाली दर्जनों कैरेट रखे हुए थे। शुक्रवार की सुबह जब्त ट्रक से फल के खाली कैरेट को हटाया गया तो पुलिस की आंखे फटी रह गई। ट्रक में सैकड़ो कार्टन में छुपाकर विदेशी शराब रखा हुआ था।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह शाहपुर थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर एनएच 84 रोड पर अहिराबाबा के समीप डीसीएम ट्रक एवं बाइक के टक्कर से बाइक सवार जख्मी हो गया था। इसके बाद उत्पन्न विवाद को शांत करने के लिए पुलिस द्वारा डीसीएम ट्रक को जब्त कर कर लिया गया था।

दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह जब डीसीएम ट्रक से फलों के कैरेटो को हटाकर तलाशी ली गई तो उसमें सैकड़ो कार्टन एम्पीरियर ब्लू ब्रांड का विदेशी शराब बरामद किया गया।बजिसमें 750 एमएल, 375 एमएल व 180 एमएल की शराब की बोतल बरामद की गई। अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि इस संबंध में ट्रक के नंबर व उसके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

@khabreapki
@khabreapki
- Advertisment -

Most Popular