Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभोजपुर के ट्रक चालक की उड़ीसा में हुए भीषण हादसे में मौत

भोजपुर के ट्रक चालक की उड़ीसा में हुए भीषण हादसे में मौत

Pramod Yadav - Shahpur: उड़ीसा में हुए ट्रक दुर्घटना में भोजपुर निवासी युवक (ट्रक ड्राइवर) की मौत हो गई। मृतक शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी नरदेश्वर यादव के पुत्र प्रमोद यादव (30) है।

Pramod Yadav – Shahpur: उड़ीसा में हुए ट्रक दुर्घटना में भोजपुर निवासी युवक (ट्रक ड्राइवर) की मौत हो गई। मृतक शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी नरदेश्वर यादव के पुत्र प्रमोद यादव (30) है।

  • हाइलाइट :- Pramod Yadav – Shahpur
    • तेज रफ्तार ट्रक के जोरदार टक्कर में गई प्रमोद की जान

आरा/शाहपुर: उड़ीसा में हुए ट्रक दुर्घटना में भोजपुर निवासी युवक (ट्रक ड्राइवर) की मौत हो गई। मृतक शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी नरदेश्वर यादव के पुत्र प्रमोद यादव (30) है। वह पेशे से ट्रक ड्राइवर था और छतीसगढ़ में रहकर ट्रक चलाया करता था। मुहल्ले वासियों के अनुसार प्रमोद बहुत ही मिलनसार एवं अच्छा व्यक्ति था। इधर, मौत की खबर सुनते ही पूरा मोहल्ला शोक की लहर मे डूब गया।

तेज रफ्तार ट्रक के जोरदार टक्कर में गई प्रमोद की जान

बताया जाता है कि पीछे से कोयला लदी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही प्रमोद यादव की मौत हो गई। इधर, मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद सड़क किनारे अपनी ट्रक खड़ा कर वह खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद वह जैसे ही अपनी ट्रक पर आया और ट्रक को स्टार्ट किया व बैक करने के दौरान पीछे से आ रही दूसरी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

चुकी सामने एक दूसरा ट्रक खड़ा था इसलिए साइड से निकलने हेतु प्रमोद ट्रक को पीछे (बैक) कर रहा था तभी पीछे से कोयला लदी तेज रफ्तार ट्रक ने प्रमोद के ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था की पवन का ट्रक सामने वाली ट्रक में जा लड़ा और ट्रक ड्राइवर प्रमोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रमोद के छोटे छोटे बच्चे है। पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -

Most Popular