Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर थाना में जन्माष्टमी एवं चेहलुम को लेकर हुई शांति समिति की...

शाहपुर थाना में जन्माष्टमी एवं चेहलुम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

शाहपुर थाना परिसर में शनिवार की दोपहर जन्माष्टमी एवं चेहलुम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त की संयुक्त अध्यक्षता शांति समिति की बैठक हुई।

Janmashtami and Chehalum: शाहपुर थाना परिसर में शनिवार की दोपहर जन्माष्टमी एवं चेहलुम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त की संयुक्त अध्यक्षता शांति समिति की बैठक हुई।

  • हाइलाइट : Janmashtami and Chehalum
    • पदाधिकारियों ने सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में त्योहार मनाने की अपील की
    • शांति और सद्भाव बनाए रखने को लेकर असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना परिसर में शनिवार की दोपहर जन्माष्टमी एवं चेहलुम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में चेहलुम एवं जन्माष्टमी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

BK

बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से बारी बारी से परिचय लिया एवं पर्व को शांति व सौहादपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति सदस्यों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बैठक के दौरान थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने कहा कि पर्व को बेहतर माहौल में सम्पन्न कराने की हम सभी जिम्मेवार लोगों की नैतिक जिम्मेवारी बनती है। आप सभी समाज के अभिन्न अंग है। वहीं उन्होंने जन्माष्टमी पर्व को लेकर पूजा समिति के सदस्यों से लाइसेंस की अनुमति को ले थाना में आवेदन देने की बात कही है ताकि पूजा से जुड़ी विधि व्यवस्था प्रभावित न हो। साथ ही किसी तरह की परेशानी उत्पन्न होने पर समय रहते उसका निदान निकाला जा सके।

वहीं डीजे पर पाबंदी लगाए जाने की भी बात प्रसासनिक अधिकारियों द्वारा कही गयी। अधिकारी द्वय ने लोगों से सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में त्योहार को मनाने की अपील की। बताया गया कि इस दौरान असामाजिक तत्वों पर भी नजर रहेगी।

बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में चेहलुम का जुलूस कहीं नहीं निकाला जाता है। वहीं नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड संख्या-09 में जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य पंडाल बनाकर भगवान श्री कृष्ण का डोल रखा जाता है। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण से संबंधित विभिन्न झांकियों की पूजा अर्चना की जाती है। जन्माष्टमी के अगले दिन जेनरल नॉलेज क़्विज प्रतियोगिता, छठी पर प्रसाद भंडारा एवं इसके बाद विसर्जन जुलूस का आयोजन किया जाता है।

बैठक में पूर्व मुख्य पार्षद बिजय कुमार सिंह, पूर्व उपमुख्य पार्षद गुप्तेश्वर साह, मो. मोख्तार साह, जेडयू प्रखंड अध्यक्ष हिरालाल गुप्ता, राजद अध्यक्ष शिवपर्सन यादव, सरपंच (रानिसागर) मो. जमील, मुन्ना शाह, वार्ड पार्षद मनोज पासवान, कामेश्वर राज, सगीर अहमद, समाजसेवी भूटेली महतों, बुंदेला यादव, कृष्ण कुमार तत्वां, सत्यदेव पांडेय, श्री कृष्ण जन्माष्टमी बाल कला परिषद सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार, राजू गुप्ता, पप्पू गुप्ता, सुधीर स्वर्णकार, चंदन स्वर्णकार, प्रभात गुप्ता उर्फ टमाटर लाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular