Shahpur Budget: शाहपुर नगर पंचायत कार्यालय सभागार में सोमवार को बजट को लेकर सामान्य बोर्ड की विशेष बैठक हुई। अध्यक्षता मुख्य पार्षद जुगनू देवी ने की।
- हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- उपमुख्यपार्षद एवं वार्ड पार्षदों की सहमति के बिना ही पेश किया गया बजट
- ईओ एवं मुख्य पार्षद पर मनमानी करने का वार्ड पार्षदों ने लगाया आरोप
Shahpur Budget आरा: शाहपुर नगर पंचायत कार्यालय सभागार में सोमवार को बजट को लेकर सामान्य बोर्ड की विशेष बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद जुगनू देवी ने की। बैठक में 13 की जगह 11 सदस्यों ने भाग लिया साथ ही बजट का उप मुख्य पार्षद सहित सात वार्ड पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया।
उप मुख्य पार्षद झुनीया देवी, वार्ड पार्षद कामेश्वर कुमार राम, हीरालाल पांडेय, बबीता देवी, नीलू देवी , आरती देवी, आशा देवी का कहना था कि ईओ एवं मुख्य पार्षद की मनमानी के कारण नगर पंचायत शाहपुर का विकास बाधित है। उपमुख्यपार्षद एवं वार्ड पार्षदों की सहमति के बिना ही बजट पेश किया गया। इसमें आमदनी और खर्च में काफी अंतर दिखाया गया है।
ईओ एवं मुख्य पार्षद पर मनमानी करने का आरोप के साथ वार्ड पार्षदों ने बैठक में पिछले बजट का ब्यौरा देने, बदहाल सफाई व्यवस्था, क्रय समिति बनाए बिना ही मनमानी तरीके से खरीदारी करने, लेखा समिति नहीं बनाने सहित विभिन्न मुद्दे उठाए । इससे पूर्व विगत एक वर्ष में नगर पालिका क्षेत्र में खर्च हुए पैसों का उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य नहीं होने का मुद्दा पार्षदों ने उठाया और बैठक का बहिष्कार किया।
वहीं बहिष्कार के बाद बैठक की कार्यवाही विलंब से शुरू हुई। बैठक में मुख्य पार्षद सहित सशक्त स्थायी समिति के दो वार्ड पार्षद उपस्थित रहे। इसके कारण बजट पेश करने में कठिनाई हुई। वही विलंब से पहुंची वार्ड-03 की पार्षद के उपस्थित होने पर पुन: बैठक की कार्यवाही शुरू हुई।
पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर, Shahpur के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi