Shahpur – शाहपुर: थाना क्षेत्र के बरिसवन गांव में सरकारी योजनाओं में गबन के मामले के गवाह को बंधक बनाकर मारपीट व पुलिसकर्मियों पर भी हमले के मामले में भोजपुर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है।
- हाइलाइट :-
- शाहपुर थाना क्षेत्र के बरिसवन गांव का मामला
- हमला करने के आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
Shahpur – शाहपुर/आरा: भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के बरिसवन गांव में सरकारी योजनाओं में गबन के मामले के गवाह को बंधक बनाकर मारपीट के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है। इस मामले में पुलिस की ओर से तीन प्राथमिकी दर्ज दर्ज की गयी है। इनमें मुखिया प्रतिनिधि रिंकू तिवारी उर्फ राकेश तिवारी और सरपंच दिलीप तिवारी सहित दो दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है।
अन्य आरोपितों में उसी गांव के निवासी कुंदन तिवारी, बुल्लू तिवारी, मुन्ना तिवारी, मनोरंजन तिवारी, सोनू तिवारी, सुधीर तिवारी, विकास तिवारी और विमलेश तिवारी सहित अन्य शामिल हैं। सभी पर सरकारी गवाह को बंधक बनाकर मारपीट करने, पुलिस पर हमला करने, आरोपित को छुड़ा ले जाने और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुट गयी है। इसे लेकर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि अब तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
मालूम हो कि सरकारी योजना में गबन के मामले में गवाही देने पर बुधवार की दोपहर बरिसवन गांव निवासी भोला पासवान के साथ मुखिया प्रतिनिधि रिंकू तिवारी, सरपंच दिलीप तिवारी और उनके समर्थकों द्वारा मारपीट/फायरिंग की गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया गया था। रोड़ेबाजी व फायरिंग कर मुखिया प्रतिनिधि रिंकू तिवारी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया गया था। रोड़ेबाजी में दो पुलिस कर्मियों को चोटें भी आयी थीं। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची और स्थिति नियंत्रित किया गया था। तब पुलिस को आत्मरक्षार्थ तीन राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी थी। छापेमारी के दौरान घटनास्थल से एक देसी कट्टा और एक गोली भी बरामद की गयी थी।