Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsरास्ट्रीय खबरेंचार साल पूर्व अपहृत बालक कोलकाता से बरामद

चार साल पूर्व अपहृत बालक कोलकाता से बरामद


Shamim Ansari kidnapping Agiaon: खबरे आपकी

पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी आधार पर कोलकाता से किया बरामद

Shamim Ansari kidnapping Agiaon खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर जिले के गडहनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अगिआंव गांव से चार साल पूर्व अपहृत 8 वर्षीय बालक (Shamim Ansari) को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। उसकी बरामदगी कोलकाता से हुई है। हालांकि इस मामले में किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है।

इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर 2018 को गडहनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव निवासी मो. नईम अंसारी का 8 वर्षीय पुत्र मो. शमीम अंसारी का अपहरण (kidnapping) हो गया था, जिसको लेकर गडहनी थाना में कांड संख्या 109/18 दर्ज कराया गया था।

एसपी ने बताया की 7 जनवरी 2023 को अपहृत लड़के के कोलकाता (kolkata) में होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद अपहृत शमीम अंसारी (Agiaon) की बरामदगी हेतु उनके दिशा निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा हिमांशु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें गडहनी एवं डीआईयू की विशेष टीम शामिल थी।

गठित टीम द्वारा तकनीकी सहयोग के सहायता से अपहृत बालक का पता लगाते हुए कोलकाता के स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर सकुशल बरामद कर लिया।

- Advertisment -

Most Popular