Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानश्री दिगंबर जैन समाज ने जरूरतमंदों के बीच बांटे भोजन के पैकेट

श्री दिगंबर जैन समाज ने जरूरतमंदों के बीच बांटे भोजन के पैकेट

कोरोना से जंगः

प्रतिदिन 200 जरूरतमंदों को प्रदान किया जाएगा भोजन

आगामी 3 मई तक चलता रहेगा भोजन वितरण का कार्यक्रम

बिहार।भोजपुर★ श्री दिगम्बर जैन समाज,आरा द्वारा गुरुवार से जरूरतमंद और असहायों के मध्य भोजन वितरण की शुरुआत की गई। जो लाॅक डाउन के द्वितीय फेज आगामी 3 मई तक नियमित रूप से जारी रहेगा। श्री दिगम्बर जैन समाज,आरा के प्रवक्ता डॉ. संगम प्रसून जैन ने बताया कि आपातकाल जैसी विपदा की इस घड़ी में मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए आरा जैन समाज ने प्रतिदिन 200 पैकेट भोजन तैयार कर वितरित करना प्रारंभ किया।

यह कार्य समाज के लोगों द्वारा घूम-घूम कर आरा शहर के कई स्थानों पर किया जा रहा है। इस कार्य के प्रमुख सहयोगी सुनील कुमार जैन (आशु बाबू), कमल कुमार जैन, दीपक जैन, निखिल कुमार जैन हैं। अन्य सहयोगी प्रकाश चन्द्र जैन, सोनू जैन, विनोद जैन, सलिल जैन, अजय कुमार जैन उर्फ अज्जू, दीपक जैन उर्फ दीपु एवं राकेश चन्द्र अग्रवाल उर्फ बब्बू हैं।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular