Sunday, April 27, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरशाहपुर दियारा इलाके की बड़ी आबादी को उच्च शिक्षा की सौगात

शाहपुर दियारा इलाके की बड़ी आबादी को उच्च शिक्षा की सौगात

Tridandi Dev Degree College: गौतम नगर के लोगों ने 80 के दशक में दिवंगत त्रिदंडी स्वामी जी महाराज को 9 एकड़ 58 डिसमिल जमीन दान में दी थी। उक्त भूमि को 15 मई 2012 को श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज द्वारा श्री त्रिदंडी देव समाधि स्थल ट्रस्ट चरित्रवन बक्सर के माध्यम से राज्यपाल को श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री महाविद्यालय गौतम नगर के नाम से रजिस्टर्ड दान-पत्र दिया था।

Bihar/Ara: भोजपुर जिला के जगदीशपुर अनुमंडल में पहला राजकीय डिग्री महाविद्यालय शाहपुर प्रखंड के श्री गौतम नगर-प्रसौडा में बन गया है। इस महाविद्यालय का नाम श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री महाविद्यालय है। आज दियारा इलाके की बड़ी आबादी को उच्च शिक्षा की सौगात मिलेगी। आजादी के बाद यह दियारा इलाके लिए बड़ी उपलब्धि है।

गौतम नगर के लोगों ने 80 के दशक में दिवंगत त्रिदंडी स्वामी जी महाराज को 9 एकड़ 58 डिसमिल जमीन दान में दी थी। उक्त भूमि को 15 मई 2012 को श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज द्वारा श्री त्रिदंडी देव समाधि स्थल ट्रस्ट चरित्रवन बक्सर के माध्यम से राज्यपाल को श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री महाविद्यालय गौतम नगर के नाम से रजिस्टर्ड दान-पत्र दिया था।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

यह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का 19वां अंगीभूत महाविद्यालय होगा। यह कॉलेज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का पहला डिग्री कॉलेज होगा। इस कॉलेज का भवन तीन मंजिला और कुल 75 कमरे का निर्माण किया गया है। भोजपुर, बक्सर व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र के अधिकांश गरीब बच्चे जो आर्थिक तंगी के कारण शहरी क्षेत्रों में जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते थे। अब वह बस, साइकिल व पैदल चलकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

काॅलेज उद्घाटन के उपलक्ष्य में हो रहा महायज्ञ, बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

परम पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज द्वारा दान में दी गयी भूमि पर बने इस भव्य महाविद्यालय (Tridandi Dev Degree College) के उद्घाटन को लेकर श्री जीयर स्वामी जी महाराज द्वारा काॅलेज के प्रांगण में पांच दिवसीय यज्ञ किया जा रहा है। इस यज्ञ में दूर-दूर से संत-महात्माओं और लोगों का आने का तांता लगा हुआ है। बक्सर, भोजपुर व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां बड़ी संख्या में लोग जुट रहे है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular