Friday, April 18, 2025
No menu items!
HomeNewsपांच दिन में हत्या का खुलासाः मुख्य आरोपित सहित दो गिरफ्तार

पांच दिन में हत्या का खुलासाः मुख्य आरोपित सहित दो गिरफ्तार

Shritola Pramod murder case-ठेकेदार के भतीजे की हत्या में मुख्य आरोपित सहित दो गिरफ्तार

हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद, तीसरे आरोपित की धरपकड़ में जुटी पुलिस

Bharat sir
Bharat sir

खबरे आपकी आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला निवासी ठेकेदार दिनेश पासवान के भतीजे प्रमोद कुमार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित दो वांछितों को गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में करमन टोला निवासी संदीप कुमार और न्यू शीतल टोला निवासी रौशन कुमार शामिल हैं। संदीप कुमार हत्याकांड का मुख्य और नामजद आरोपित है। नौ हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में हत्या की गयी थी। हत्या के बाद चाकू बस स्टैंड के पास ही कब्रिस्तान में फेंक दिया गया था। संदीप कुमार की निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया गया है। 

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Shritola Pramod murder case-नौ हजार रुपये के लेनेदेन के विवाद में हत्या

Shritola Pramod murder case exposed
Shritola Pramod murder case exposed

एसपी विनय तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृत युवक और हत्या में शामिल सभी साथ रहते थे। इनके बीच नौ हजार रुपये के लेनदेन का विवाद था। उसी में प्रमोद कुमार की चाकू से हत्या कर दी गयी थी। एसपी ने बताया कि टीम बनाकर तकनीकी आधार पर जांच शुरू की गयी। उस आधार पर सबसे पहले रौशन कुमार को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर संदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरे आरोपित को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इसे लेकर छापेमारी की जा रही है। टीम में नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और दारोगा सुरेश रविदास सहित अन्य शामिल थे।

नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित शौचालय के पास की गयी थी हत्या 

Shritola Pramod murder case-आरा शहर के प्राइवेट बस स्टैंड में शनिवार की रात श्रीटोला निवासी प्रमोद कुमार की हत्या कर दी गयी थी। तब चाकू से हत्या करने के बाद ईंट से कुचने की भी आशंका जतायी गयी थी। उसका शव रविवार की सुबह प्राइवेट बस स्टैंड स्थित शौचालय के पास से बरामद किया गया था। इसे लेकर प्रमोद के चाचा दिनेश पासवान के बयान पर दो दोस्तों के खिलाफ केस किया गया था। उसमें करमन टोला निवासी संदीप कुमार और विनीत कुमार उर्फ भिंडी को आरोपित किया गया था। दोनों पर संदीप को फोन कर बस स्टैंड बुलाने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया गया था।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular