Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यस्कॉर्पियो की ठोकर से सगे भाई-बहन जख्मी

स्कॉर्पियो की ठोकर से सगे भाई-बहन जख्मी

आरा। आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के गीधा ओपी अंतर्गत कायमनगर पुल के समीप गुरुवार की शाम स्कॉर्पियो ने सगे भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि बहन को मामूली चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद भाई की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। वही बहन का इलाज सदर अस्पताल में ही कराया जा रहा है।जानकारी के अनुसार जख्मियो में गीधा ओपी अंतर्गत कायमनगर गांव निवासी गुड्डू भट्ट का 10 वर्षीय पुत्र नौशाद भट्ट एवं 12 वर्षीय पुत्री जरीना खातून शामिल है। इधर, जख्मियो की मां ने गुड़िया खातून ने बताया कि गुरुवार की दोपहर दोनों भाई बहन मवेशी चराने गए थे। शाम में जब मवेशी को बांधकर दोनों भाई-बहन सड़क पार कर एक ओर से दूसरी ओर जा रहे थे। तभी पटना की ओर से आ रही स्कोर्पियो ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे नौशाद भट्ट गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि उसकी बहन जरीना खातून को मामूली चोटें आई है। जख्मी नौशाद भट्ट की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular