Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurझोला में हथियार लेकर चल रहा था युवक: दो देशी कट्टा और...

झोला में हथियार लेकर चल रहा था युवक: दो देशी कट्टा और थ्री फिफ्टीन का चार कारतूस बरामद

Sikarhata News: भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना की पुलिस ने चंदा गांव में पेट्रोल पंप के पास से एक युवक को दो देशी कट्टा एवं चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम संटू कुमार है। वह चवरी थाना क्षेत्र में योगा खरैचा गांव निवासी बाबूराम सिंह का पुत्र है।

घटना के संबंध में एसपी प्रमोद यादव ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि रविवार को सुबह करीब 3 बजे अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सिकरहटा पुलिस गश्ती कर रही थी। तभी एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए जा रहा था। उसकी गतिविधि संदिग्ध लगा तो पुलिस ने उसे रोककर विधिवत तलासी लिया तो उसके पास से दो देशी कट्टा और थ्री फिफ्टीन का चार कारतूस बरामद किया गया।

Sikarhata News: थानाध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में बताया कि वह कपुरडीहरा गांव जा रहा था। गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास की तहकीकात की जा रही है। एकसाथ दो हथियार लेकर चलने का मकसद कहीं इसे सप्लाई करना या किसी आपराधिक घटना को अंजाम देना था, पूछताछ कर इसका पता लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से इसके नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular