Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरासीने के बीचो-बीच लगी थी गोली, डॉ.विकास ने जख्मी व्यवसायी की...

सीने के बीचो-बीच लगी थी गोली, डॉ.विकास ने जख्मी व्यवसायी की बचाई जान

आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में डॉ. विकाश सिंह के द्वारा गोली से जख्मी कपड़ा दुकानदार का सफल ऑपरेशन किया गया। जिससे उसकी जान बच पाई।

Sikarhta thana – Loot: आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में डॉ. विकाश सिंह के द्वारा गोली से जख्मी कपड़ा दुकानदार का सफल ऑपरेशन किया गया। जिससे उसकी जान बच पाई।

  • हाइलाइट : Sikarhta thana – Loot
    • डॉ.विकाश सिंह ने गोली से जख्मी कपड़ा दुकानदार का किया सफल ऑपरेशन

खबरे आपकी: आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में डॉ. विकाश सिंह के द्वारा गोली से जख्मी कपड़ा दुकानदार का सफल ऑपरेशन किया गया। जिससे उसकी जान बच पाई। वही इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी दुकानदार को गोली सीने के बीचो-बीच पर लगी थी जो पेट के निचले हिस्से में जाकर फंस गई थी। गोली लगने के कारण उसका लीवर,छोटी एवं बड़ी आंत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। ऑपरेशन कर फंसे बुलेट को निकाल दिया गया और डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है। हालांकि उसे अभी ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा।

Republic Day
Republic Day

बता दे की भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर रामनगर नहर मार्ग पर सिकरौल गांव के समीप सोमवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने कपड़ा दुकानदार से लूट की। पहले उनके बाइक को रुकवाया फिर गोली मार दी। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में बाइक से जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हथियारबंद अपराधियों वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे। उसके भाई राजेश कुमार एवं परिजन द्वारा उसे पीरो रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन उसे पटना ना ले जाकर आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौलिया गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा सुनील कुमार (26) है। वह पेशे से कपड़ा दुकानदार है। फतेहपुर बाजार पर कपड़ा का दुकान चलाता है। घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल युवक के भाई राजेश कुमार ने बताया कि वह फतेहपुर बाजार पर ही स्टेट बैंक का CSP केंद्र चलाता है। जबकि उसका भाई सुनील कुमार फतेहपुर बाजार पर रेडीमेड का कपड़ा दुकान है। सोमवार की देर शाम दोनों बाइक से दुकान बंद कर गांव लौट रहे थे। तभी सिकरौल गांव के पुल के पास एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधी ने पहले उनकी बाइक रूकवाई। दोनों के पास रहे करीब 34 हजार नगद रुपए व लॉकेट छीन लिया और विरोध करने पर गोली मार दी।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular