Smriti Food Plaza : मैट्रिक के परीक्षार्थियों का पहली पसंद बना स्मृति फूड प्लाजा,मिल रहा ऑफर
खबरे आपकी :- आरा शहर के करमन टोला रोड स्थित शिवांस समृति फूड प्लाजा (Smriti Food Plaza) में मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए खास ऑफर दिया जा रहा है। फूड प्लाजा के प्रोपराइटर कृष्ण मोहन अग्रवाल ने बताया कि फूड प्लाजा में दोपहर एवं रात का खाना उपलब्ध है। छोटी थाली 100 रुपये, साधारण थाली 150 रुपये तथा स्पेशल थाली 200 रुपये में है। पैकिंग एवं खाना भेजने की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावे च्वाइस ऑफ फैमिली डिनर के तहत मसाला डोसा, पनीर डोसा एवं बच्चों का डोसा उपलब्ध है।
पढ़े :- पुलिस छापेमारी के दौरान जदयू नेता आरोपित ने को भगाया
Smriti Food Plaza becomes first choice for matriculation candidates, offers
इसके अतिरिक्त स्मृति स्पेशल गुड़ का रसगुल्ला, खुरमा एवं गुलाब जामुन भी ग्राहकों को खूब भा रहा है। फूड प्लजा के उपर ठहरने के लिए डॉरमेट्री 300 रुपये तथा डबल बेड का कमरा 800 रुपए में उपलब्ध है। शादी-विवाह के मौके के लिए रहने एवं खाने का उत्तम प्रबंध भी है।
पढ़े :- चंदा के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली करने वालों पर होगी प्राथमिकी