पीरो गांव में खेल के बाद पिटारी में रखने के दौरान सांप ने मदारी वाले को डंसा
आरा। भोजपुर (Bhojpur) के पीरो थाना क्षेत्र के स्थानीय पीरो गांव में मंगलवार की सुबह विषैले सांप के डंसने से मंगलवार की सुबह एक मदारी (madari) वाले की मौत हो गई। खेल खत्म होने के बाद पोटरी में रखने के दौरान सांप ने मदारी वाले को डंस लिया। इलाज के दौरान उसने आरा सदर अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। घटना को लेकर अफरातफरी मची रही।
इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में तोड़ा दम
मृत (madari) मदारी वाला पीरो गांव (Bhojpur) निवासी शकूर अली का पुत्र मुमताज है। बताया जाता है कि गांव-गांव जाकर मदारी दिखाता था। उसके जरिये ही वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों के अनुसार मंगलवार की सुबह वह सांप को पिटारी में रख रहा था। उसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया, जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। हालत बिगड़ता देख उसे इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से शव को वापस गांव ले गये।
बताया जाता है कि उसके (madari) परिवार में पत्नी नूरजहां खातून, छह पुत्र सरफुद्दीन, कुंदन, मिसौर, इसराइल, भुअर और दो पुत्री सितारा व छोटी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी नूरजहां खातून व परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
कारीसाथ गांव मे जमीन देने के नाम पर लाखों की ठगी 26 कट्ठा के बदले 12 कट्टा दी खेती लायक जमीन
पुलिस को मिली थी बाजार बंद कराने की इनपुट,पुलिस ने किया फ्लैग मार्च