पीएनबी ने बाॅटे राहत सामग्री
मादक पदार्थ का सेवन करने से रोका, तो सगे भाई को मारा चाकू
बिहार।आरा/उदवंतनगर। पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख दीपक कुमार शर्मा ने सहायता पैकेट देते हुए लाभार्थियों को एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस वैश्विक माहामारी में सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने सुरक्षा एहतियात बरतने हेतु जानकरियाॅ भी साझा किया। श्री शर्मा ने बताया कि आज सारा विश्व कोरोना के वैश्कि महामारी से जुझ रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा लाॅकडाउन का निर्णय इसी माहामारी से बचाव के लिए दिया गया है। इस महामारी के युद्ध में सामाजिक दूरी, सतर्कता और साफ-सफाई जैसे हथियार ही कारगर हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब नैशनल बैंक हर विकट परिस्थितियों में अपने ग्राहकों एवं समाज के साथ खडा रहेगा। पीएनबी पिअनिया शाखा के प्रबंधक सतीश कुमार पाठक एवं अन्य कर्मियों के द्वारा अनाज का पैकेट, मास्क, बिस्किट एवं साबुन का वितरण शहर के विभिन्न स्थानों पर जरुरतमंदों के मध्य किया गया। सतीश कुमार पाठक ने बताया कि चावल, आटा, दाल, आलु, सब्जी मसाला, साबुन और बिस्किट का पैकट तैयार किया गया और 150 परिवारों में उसे वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में चंदन कुमार पंाडेय, सुजित, रमेश कुमार त्रिपाठी, निवेश कुमार, मिथिलेश ओझा, निवेश कुमार मृगेंद्र कुमार, सचिन कुमार, शिवानंद पांडेय, रामबाबु, सत्यानंद, शिवांश ने बड-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही कोरोना वारीयर्स का धन्यवाद दिया।