Musahar community: महाराजा कॉलेज, आरा के पी.जी. भूगोल विभाग और एनजीओ ‘‘नई आशा‘‘ के संयुक्त तत्वावधान में उदवंतनगर प्रखंड़ के चौराई मुसहर टोला, में आयोजित 5-दिवसीय सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का सफल समापन हुआ।
- हाइलाइट्स: Musahar community
- भूगोल विभाग और नई आशा का सर्वेक्षण विभागों के लिए प्रेरणाश्रोत- प्रो धीरेन्द्र
- मुसहर समुदाय के सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का समापन
- पांच दिवसीय सर्वेक्षण में दिखा विद्यार्थियों का उत्साह
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराबबंदी पर जोर
आरा: महाराजा कॉलेज, आरा के पी.जी. भूगोल विभाग और एनजीओ ‘‘नई आशा‘‘ के संयुक्त तत्वावधान में उदवंतनगर प्रखंड़ के चौराई मुसहर टोला, में आयोजित 5-दिवसीय सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का सफल समापन हुआ। समापन समारोह में वीर कुंवर सिंह विवि स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. धीरेंद्र कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता पी.जी. भूगोल विभागाध्यक्ष महाराजा काॅलेज प्रो. संजय कुमार तथा संचालन पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भवेश ने किया।
इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराबबंदी पर जोर कार्यक्रम में ‘‘हमरा टोला शराब ना बिकाई‘‘ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें पर विनय, करण, चाँदनी, राहुल, प्रगति, वीणा, आकांक्षा, मधु, अंकित, और नितीश द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें शराब की सामाजिक बुराइयों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गय।
डॉ. द्वीपिका शेखर सिंह (कार्यक्रम समन्वयक) ने सर्वेक्षण के प्रमुख निष्कर्ष प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा गाँव के बच्चों को किताबें, कॉपियाँ, पेंसिल, पेन और टॉफियाँ वितरित की गईं। शिक्षकों ने गाँव के सभी घरों में एलईडी बल्ब दान किए, जिससे गाँव में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
प्रो. धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का शोधकार्य अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं। उन्होंने कहा कि समाज के वास्तविक मुद्दों को समझने और समाधान निकालने में यह आर्थिक एवं सामाजिक सवेक्षण काफी कारगर होगा। इस अभियान में शामिल संस्था एवं विद्यार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
प्रो. संजय कुमार ने कहा कि पाँच दिनों के इस शोधकार्य के दौरान एकत्रित प्राथमिक डेटा का विश्लेषण कर रिपोर्ट प्रकाशित की जाएगी, जिससे यह अध्ययन शैक्षणिक और नीति-निर्माण स्तर पर सहायक साबित होगा।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने सभी छात्रों, शिक्षकों, एनजीओ प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को धन्यवाद दिया और इस अभियान को एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
मौके पर पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना सिंह, डाॅ विशाल आनंद, काजल कुमारी, कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य संकाय सदस्य एवं एनजीओ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।