Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूवाराणसी बालाओं के साथ डर्टी ठूमके लगाते शराब पार्टी में 16 गिरफ्तार

वाराणसी बालाओं के साथ डर्टी ठूमके लगाते शराब पार्टी में 16 गिरफ्तार

Songhatta-कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव स्थित बैट्री कारखाने की घटना

गिरफ्तार लोगों में एक हत्या का आरोपित भी शामिल

Republic Day
Republic Day

खबरे आपकी आरा: भोजपुर जिले में शराब पार्टी के साथ-साथ बार बालाओ के साथ डर्टी पार्टी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ऐसी पार्टियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। बावजूद इसके लोग पार्टी मनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के Songhatta सोनघट्टा गांव स्थित मैक्स सुपर बैट्री कारखाने की है। जहां सोमवार की रात वाराणसी से दो बार बालाओं को बुलाया गया। इसके बाद कारखाने के गेट को बाहर से बंद कर उसमें शराब और बार बालाओ के साथ डर्टी पार्टी की जा रही थी। ऐन वक्त पर पुलिस ने इंट्री मारकर सारा खेल बिगाड दिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
Songhatta - dirty dance

Songhatta – आरा में बार बालाओ के साथ पार्टी मनाते व ठूमके लगाते 16 गिरफ्तार

एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस को सोमवार और मंगलवार की रात्रि गुप्त सूचना मिली के Songhatta सोनघट्टा गांव स्थित मैक्स सुपर बैट्री करखाने बार बालाओ के साथ डर्टी पार्टी मनाई जा रही है। जिसके पश्चात कोईलवर व गीधा ओपी थाना इंचार्ज नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया गया है। इसमें एक हत्या का आरोपित भी बताया जा रहा है।

गिरफ्तार किये गए लोगों में कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी केदार गुप्ता, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, अमरेश कुमार उर्फ तुलसी कुमार, रवि रंजन कुमार, बब्लू चौधरी, ब्रजेश कुमार उर्फ गोविन्दा कुमार, टुनटुन चौधरी, प्रेम कुमार, अखिलेश कुमार उर्फ जेडा, उसी थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव निवासी विनोद कुमार यादव, कुल्हड़िया गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ अभय कुमार, कन्हैया कुमार, गीधा ओपी अंतर्गत Songhatta सोनघट्टा गांव निवासी धनजी कुमार, चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी पंकज कुमार एवं तापा जलपुरा गांव निवासी मो. जुबैद शामिल है।

मौके से बाइक, स्कोर्पियो, मोबाईल, म्यूजिक सिस्टम होम थियेटर एवं शराब की दो खाली व भरी बोलत जप्त

पढ़े : ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर के आड़ में होता था शराब बिक्री का धंधा,ब्यूटिशियन गिरफ्तार

इसमें सकड्डी गांव निवासी प्रेम कुमार हत्या, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास जैसे मामलों में आरोपित रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने घटनास्थल से 4 बाइक,1 स्कॉर्पियो,1 म्यूजिक सिस्टम होम थियेटर,13 स्मार्ट व 3 छोटा कुल 26 मोबाईल फोन, मैकडॉवेल व्हिस्की का 375 एमएल व रॉयल जेनरल व्हिस्की का 750 एमएल का एक-एक खाली बोतल एवं रॉयल टैग व्हिस्की का 750 एमएल का एक शील्ड पैक बोतल बरामद किया है।

पढ़े : 21 अक्टूबर 2018 में कुख्यात अपराधी हीरो ने की थी फायरिंग, मैनेजर हत्याकांड

पढ़े : हत्या का केस सुलह नहीं करने पर प्रतिशोध में वारदात,छह लोगों को किया आरोपित

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular