Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में बड़ी वारदात: दिनदहाडे़ ग्रामीण बैंक से लाखों की लूट, मची...

भोजपुर में बड़ी वारदात: दिनदहाडे़ ग्रामीण बैंक से लाखों की लूट, मची सनसनी

Bank Loot in Bibiganj:गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज की दोपहर की घटना

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में धावा बोलकर अपराधियों ने तकरीबन 10 लाख रुपये लूट ली। अपराधी 04 की संख्या में थे, जो दो बाइक पर सवार होकर आये थे। बैंक में अंदर घुसते ही अपराधियों ने एक स्टाफ और ग्राहक को गन प्वांइट पर ले लिया। उसके बाद रुपये लूट भाग निकले। लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी मच गई।

Bank Loot in Bibiganj:एसपी और एएसपी सहित अन्य वरीय अफसर पहुंचे, धरपकड़ शुरू

सूचना मिलने पर एसपी विनय तिवारी और एएसपी हिमांशु सहित घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। पुलिस लूट कांड में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब दो बजे हथियारबंद अपराधी बीबीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में पहुंचे बैंक में प्रवेश करते ही अपराधियों ने बैंक के स्टाफ व ग्राहकों को गन पॉइंट पर ले लिया, उसके बाद तिजोरी में रखे लाखों रुपए कैश लेकर चलते बने। हालांकि अभी लूटे गये पैसे की गिनती की जा रही है।

बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर चार की संख्या में रहे बाइक सवार हथियारबंद अपराधी बीबीगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में आ धमके। इसके बाद पहले उन्होंने हथियार के बल पर बैंक के गेट पर रहे सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की। उसके बाद बैंक में प्रवेश कर गए और हथियार का भय दिखाकर सभी को साइड होने को कहा। साइड नहीं होने पर गोली मारने की धमकी भी दी। इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर कैश काउंटर से लाखों रुपये लूट लिये। इसके बाद चारों हथियारबंद अपराधी बाइक से आरा की ओर भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंदन कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी विनय तिवारी, एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु, जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन सहित कई थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इधर, काउंटर पर बैठी कैशियर मनोरमा देवी ने बताया कि 4 की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में आए। उन्होंने अपराधियों द्वारा तकरीबन दस रुपए लूटने की बात कही है। हालांकि कुल कितने रुपए अपराधियों द्वारा लूटी गई है। इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular