Saturday, April 26, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारमैनेजर और ऑन ड्यूटी चौकीदार के दिलेरी से भोजपुर में बैंक लूट...

मैनेजर और ऑन ड्यूटी चौकीदार के दिलेरी से भोजपुर में बैंक लूट बिफल

Bank Robbery Bilouti: एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की शाहपुर थाना अंतर्गत बेलौटी स्थित ग्रामीण बिहार बैंक में तीन लड़के घुसे थे और संभवत पैसे की डिमांड मैनेजर से करने लगे। उसी में वहां पर उपस्थित गार्ड ने विरोध किया इसके उपरांत तीनों लड़के वहां से भाग खड़े हुए। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई और डीआईयू की टीम भी पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज ले लिया।

Bihar/Ara/Shahpur: शाखा प्रबंधक और ऑन ड्यूटी चौकीदार के दिलेरी ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की बिलौटी शाखा को हथियारबंद बदमाशो से लूटने से बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा में बुधवार की सुबह बैंक खुलते करीब 11:00 बजे बाइक पर आये तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बैंक की शाखा के भीतर प्रवेश पर ग्राहकों को बंधक बना लिया। साथ ही साथ कैश काउंटर पर लगे कर्मी से मारपीट की तथा शीशा तोड़ दिया।

इस बीच शाखा प्रबंधक व चौकीदार द्वारा एक हथियारबंद को धक्का देकर गेट से बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू कर दिया है। जिसके बाद बदमाशों ने शाखा प्रबंधक पर पिस्टल से फायरिंग करने की कोशिश की गई। हालांकि पिस्टल से फायरिंग नही हो पायी। जिसके बाद अन्य दोनो बदमाश भी बैंक से बाहर निकल कर बाइक पर सवार होकर भाग निकले।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि बाइक पर सवार होकर बदमाश पूरब की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगो ने बदमाशों पर ईट पत्थर फेका गया। घटना की सूचना मिलने पर शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार और दारोगा संजीव कुमार बैंक की शाखा में पहुंचकर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल शुरू कर दी। डीआईयू की टीम ने जांच के दौरान देखा की बदमाशों की हर हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। लेकिन सभी बदमाश टोपी और कपड़े से अपना मुंह बांध रखे हुए थे।

Bank Robbery Bilouti: शाखा प्रबंधक जयशंकर चौबे द्वारा बताया गया कि बैंक का कैश सुरक्षित है। हालांकि घटना के बाद बैंक कर्मियों भय का माहौल है।

इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की शाहपुर थाना अंतर्गत बेलौटी स्थित ग्रामीण बिहार बैंक में तीन लड़के घुसे थे और संभवत पैसे की डिमांड मैनेजर से करने लगे। उसी में वहां पर उपस्थित गार्ड ने विरोध किया इसके उपरांत तीनों लड़के वहां से भाग खड़े हुए। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई और डीआईयू की टीम भी पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज ले लिया। और उन लड़कों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तारी के उपरांत ही पता चल पाएगा की घटना की हकीकत क्या थी, फिलहाल किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी है। आगे कार्रवाई जारी है।

बताते चलें कि करीब एक दशक पूर्व रात के समय बैंक की शाखा में गैस कटर के माध्यम से बैंक के गेट के काटकर लूट की कोशिश की गई थी लेकिन तब चौकीदार के तत्परता के कारण बैंक लूटने से बच गया था

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular