Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारहत्या की जांच करने पहुंचे एसपी- परिजनों को दिया आश्वासन

हत्या की जांच करने पहुंचे एसपी- परिजनों को दिया आश्वासन

सिन्हा ओपी की फरहदा की घटना, सरैयां गांव के युवक की हुई थी हत्या

एसपी बोले-जल्द पकड़े जायेंगे हत्या के सभी आरोपित

नवादा, नगर, एवं मुफ्फसिल थाना इंचार्ज को अंग वस्त्र और मास्क देकर किया गया सम्मानित

आरा। कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैयां गांव के युवक की हत्या की एसपी ने अपने स्तर से जांच गये। इस सिलसिले में एसपी सुशील सोमवार को सरैया गांव गये। उन्होंने मृत युवक के घर जाकर परिजनों से पूरी जानकारी ली। साथ ही घटनास्थल पर गये और छानबीन की।

BK
Sp.-sushil-kumar
Sp.-sushil-kumar

एसपी ने मृत युवक के परिजनों को सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिये जाने का आश्वासन दिया। कहा कि आरोपितों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। एसपी ने मौके पर मौजूद अफसरों को सभी आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश भी दिया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के वास्तु बिहार के समीप घटी घटना

बता दें कि कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैयां गांव के सच्चिदानंद यादव उर्फ सचिन की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। उसका शव रविवार को सिन्हा ओपी क्षेत्र के फरहदा गांव के बाहर एक बगीचे से मिला था। वह शनिवार की सुबह तीन बजे शौच करने गया था व उसके बाद से ही गायब था। उसके परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर अगवा करने के बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसमें एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है।

आरा में पब्लिक और पुलिस में झड़प-थाना इंचार्ज समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular