Monday, March 31, 2025
No menu items!
HomeBhojpurबड़हराभोजपुर एसपी ने बड़हरा थाना का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

भोजपुर एसपी ने बड़हरा थाना का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Badhara police station: भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा बुधवार को बड़हरा थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तमाम अभिलेखों की अद्यतन प्रगति को देखा गया।

  • हाइलाइट :-
    • सीसीटीएनएस के ऑनलाइन पोर्टल पर ही प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
    • एससी-एसटी कांड का 60 दिनो के अंदर के निस्तारण-एसपी

Badhara police station: आरा। भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा बुधवार को बड़हरा थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तमाम अभिलेखों की अद्यतन प्रगति को देखा गया। अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश के साथ कांड निस्तारण में गति लाने लाने हेतु निर्देशित किया गया।

BK

इसके साथ सभी अनुसंधानकर्ता के अनुसन्धान की समीक्षा भी की गई। सभी अनुसंधानकर्ता को एससी-एसटी कांड का 60 दिन के अंदर निस्तारण करने हेतु निर्देश दिया गया तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ता के खिलाफ अनुशासनिक करवाई के लिए भी चेताया गया। इसके साथ ही लंबित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए तमाम दिशा-निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष और अन्य सभी अधिकारियों को प्रतिदिन की बेहतर पुलिसिंग के लिए तमाम जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए ।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इसके अलावा अब प्रतिदिन सीसीटीएनएस के ऑनलाइन पोर्टल पर ही प्राथमिकी दर्ज करने के कार्य को संपन्न करने का निर्देश दिया गया और साथ ही सभी को प्राथमिकी की कॉपी अति शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया और इसके अतिरिक्त आगामी उपचुनाव में पूरी कडाई और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

थाना के सभी चौकीदारों को अवैध शराब अवैध बालू खनन और अन्य अवैध गतिविधियों के बारे में सही समय पर थाना दर्ज को सूचना देने और कार्रवाई करवाने के लिए निर्देशित किया गया इसके अतिरिक्त अन्य कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश थानाध्यक्ष और सभी पदाधिकारी को दिए गए, जो प्रतिदिन के पुलिसिंग से संबंधित थे।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular