भोजपुर के तरारी विधान सभा उप चुनाव का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न हो गया। हालांकि इस दौरान एक-दो जगह पर छिटपुट घटना हुई, लेकिन इससे मतदान कार्य में किसी तरह की रुकावट नहीं आई।
बिहार विधानसभा उपचुनाव में तरारी विधानसभा के लिए आज इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार राजू यादव ने पीरो अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामाकंन दाखिल किया।
राजू यादव ने कहा कि भाजपा बिहार में बुलडोजर चलाना चाहती है। लेकिन, तरारी रामनरेश राम, राम ईश्वर यादव, बुटन मुसहर, जगदीश मास्टर और राम सकल सिंह की धरती है।
Hiding facts Affidavit : नगर पंचायत शाहपुर में शपथ-पत्र में तथ्य छुपाकर चुनाव जीते दो पार्षदों की सदस्यता राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रद्द कि जा चुकी है।
Youth Hostel Bhojpur Election - निर्वाचित नये पदाधिकारी में अध्यक्ष डॉ. एस.के. रुंगटा, उपाध्यक्ष सरदार गुरु चरण सिंह, दिनेश कुमार, चेयरमैन अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष कृष्ण माधव अग्रवाल तथा सचिव अनुराग कुमार बनाए गए।
संदेश विधानसभा में 2376, बड़हरा विधानसभा में 2331, आरा विधानसभा में 1850, अगिआंव (अजा) विधानसभा में 3273, तरारी विधानसभा में 2338, जगदीशपुर विधानसभा में 2537 तथा शाहपुर विधानसभा में 2159 लोगो ने नोटा का बटन दबाया।
32-आरा संसदीय निर्वाचन तथा 195-अगिआंव (अजा) विधान सभा उपनिर्वाचन-2024 की मतगणना 4 जून 2024 (मंगलवार) को कृषि उत्पादन बाजार समिति, आरा के परिसर में होगी।
भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव में शनिवार की शाम चुनावी रंजिश में फायरिंग हुई। इस दौरान गोली लगने से किशोरी समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
Recent Comments