Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsएसपी ने किया कारनामेपुर ओपी का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

एसपी ने किया कारनामेपुर ओपी का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

SP inspected Karnamepur OP:निरीक्षण के उपरांत एसपी द्वारा ओपी के बुजुर्ग चौकीदार गणपत यादव को क्षेत्र में उनके द्वारा बेहतर कार्य प्रदर्शन को देखते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों व चौकीदारों का उत्साहवर्धन किया।

  • हाइलाइट
    • एसपी ने क्षेत्र में कार्य के लिए चौकीदार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया
    • सभी पदाधिकारियों को एसपी द्वारा पुलिसिंग से जुड़े कई तरह के टिप्स दिए गए

SP inspected Karnamepur OP आरा/शाहपुर:खबरे आपकी शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करनामेपुर ओपी का निरीक्षण गुरुवार के दिन भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपी में संधारित सभी पंजियों का निरीक्षण किया गया। पंजियों के अवलोकन के पश्चात ओपी प्रभारी मनीष कुमार को कई तरह के दिशा निर्देश दिए।

Republic Day
Republic Day

निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा संधारित रनिंग रजिस्टर डायरी, स्टेशन डायरी, गश्ती दल की ड्यूटी चार्ट को देखा। साथ ही साथ अपराधिक खंडों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी एसपी ने ओपी प्रभारी को निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत एसपी द्वारा ओपी के बुजुर्ग चौकीदार गणपत यादव को क्षेत्र में उनके द्वारा बेहतर कार्य प्रदर्शन को देखते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों व चौकीदारों का उत्साहवर्धन किया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इसके साथ ही एसपी द्वारा ओपी के सभी पदाधिकारियों एवं सिपाही कर्मियों को पुलिसिंग से जुड़े कई तरह के टिप्स दिए गए, ताकि उनके कार्य में बेहतरी आ सके। निरीक्षण के दौरान बिहिया सर्किल इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार उपस्थित रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular