Tuesday, January 21, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराऑपरेशन मुस्कान: एसपी प्रमोद कुमार ने धारकों को सौंपा मोबाइल

ऑपरेशन मुस्कान: एसपी प्रमोद कुमार ने धारकों को सौंपा मोबाइल

भोजपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के जरिए आम लोगों की मुस्कान लौटाने की कोशिश में लगातार जुटी है। गुरुवार की दोपहर पुलिस ऑफिस में एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा बरामद मोबाइल असली धारकों को सौंप दिया गया।

SP Pramod Kumar: भोजपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के जरिए आम लोगों की मुस्कान लौटाने की कोशिश में लगातार जुटी है। गुरुवार की दोपहर पुलिस ऑफिस में एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा बरामद मोबाइल असली धारकों को सौंप दिया गया।

  • हाइलाइट : SP Pramod Kumar
    • ऑपरेशन मुस्कान चोरी गये 31 लाख के 102 मोबाइल बरामद
    • पुलिस ऑफिस में गुरुवार की दोपहर एसपी ने धारकों को सौंपा मोबाइल
    • मोबाइल मिलने से गदगद लोगों द्वारा एसपी समेत तमाम पुलिस कर्मियों को दिया गया धन्यवाद
    • पुलिस ने 2 अगस्त को 56 एवं 22 अगस्त को 66 मोबाइल भी बरामद कर धारकों को किया था वापस

आरा: भोजपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के जरिए आम लोगों की मुस्कान लौटाने की कोशिश में लगातार जुटी है। उसके तहत पुलिस द्वारा चोरी एवं गुम हुए 102 मोबाइल बरामद की गयी है। गुरुवार की दोपहर पुलिस ऑफिस में एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा बरामद मोबाइल असली धारकों को सौंप दिया गया। सभी मोबाइल पिछले दिनों बरामद किये गये हैं। पुलिस की ओर से बरामद मोबाइल की कीमत 31 लाख आंकी गई है।

Republic Day
Republic Day

इधर, काफी दिनों से बाद चोरी व गुम हुए मोबाइल मिलने से लोगों के चेहरे पर वाक‌ई में मुस्कान छा गयी। गदगद लोगों द्वारा इसके लिए एसपी और उनकी टीम में शामिल तमाम पुलिस कर्मियों को धन्यवाद भी दिया गया। इससे पहले 2 अगस्त को 56 एवं 22 अगस्त 66 मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद कर धारकों को वापस किया गया था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बताते चलें कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत भोजपुर पुलिस द्वारा अब तक करीब आठ सौ से चोरी गये मोबाइल की बरामदगी की जा चुकी है। आए दिन मोबाइल की चोरी, गुम होने, लूट और छिनतई की घटनाएं हो रही हैं। अपराधियों द्वारा ऐसे मोबाइल का इस्तेमाल भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस की ओर से ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष टीम का गठित कर चोरी और गुम मोबाइल की बरामदगी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

टीम द्वारा सर्विलांस के जरिए तकनीकी मदद और संबंधित थाना के सहयोग से मोबाइल की बरामदगी की जाती है। उसी कड़ी में इस बार टीम की ओर से इस बार 102 मोबाइल बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि लोगों की चेहरे की मुस्कान और खुशी लौटाने वाला ऑपरेशन मुस्कान लगातार चलता रहेगा। कहा कि हर सप्ताह पुलिस ऑफिस या संबंधित थानों में बरामद मोबाइल और बाइक धारकों को सौंपे जायेंगे।

थानावार मोबाइल की बरामदगी:

नगर थाना-10 मोबाइल, गजराजगंज ओपी-5 मोबाइल, कोईलवर थाना-9 मोबाइल, इमादपुर थाना-6 मोबाइल, चांदी थाना-8 मोबाइल, आयर थाना-9 मोबाइल, बहोरनपुर ओपी-2 मोबाइल, बिहिया थाना-4 मोबाइल, बडहरा थाना-11 मोबाइल, शाहपुर थाना-6 मोबाइल, तरारी थाना-4 मोबाइल, अगिआंव बाजार थाना-6 मोबाइल, हसन बाजार ओपी-7 मोबाइल, सहार थाना-4 मोबाइल, नारायणपुर थाना -3 मोबाइल, खवासपुर थाना-8 मोबाइल

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular