SP Raj – Shahpur: भोजपुर एसपी द्वारा सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ईद एवं रामनवमी के दौरान सभी सतर्क रहेंगे एवं लगातार मॉनिटरिंग करते रहेंगे।
- हाइलाइट्स: SP Raj – Shahpur
- सोशल मीडिया पर चल रही गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें- एसपी
आरा/शाहपुर: भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने शाहपुर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में संधारित सभी पंजियो का अवलोकन किया। साथ ही साथ स्टेशन डायरी एवं लंबित कांडों को लेकर थाना अध्यक्ष को कई तरह के आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने थाना अध्यक्ष कुमार रजनीकांत एवं बिहिया सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद को ईद एवं रामनवमी को लेकर सतर्कता बरतने की निर्देश दिया।
एसपी द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर्म्स, मादक पदार्थ एवं शराब की बिक्री करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का भी निर्देश दिया। साथ ही साथ उन्होंने कांड में वांछित आरोपियों को जल्द से गिरफ्तारी कर कांडों को डिस्पोजल करने का निर्देश दिया। एसपी द्वारा सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ईद एवं रामनवमी के दौरान सभी सतर्क रहेंगे एवं लगातार मॉनिटरिंग करते रहेंगे।
सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी करने को कहा। वही खराब कैमरों को ठीक करने एवं उससे कड़ी निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया। वहीं थाना क्षेत्र में जो भी फरार आरोपी हो एवं संदिग्ध हो उन पर कड़ी नजर रखें। ताकि समय रहते उन पर कार्रवाई किया जा सके। अधिकारी समय के साथ निगरानी करे ताकि अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी चल रही गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखने को कहा।