Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटपुलिस अधीक्षक के पचासे से जीती एसपी एकादश की टीम

पुलिस अधीक्षक के पचासे से जीती एसपी एकादश की टीम

SP XI team won एसपी इलेवन और एएसपी इलेवन के बीच खेला गया मैच

खबरे आपकी आरा शहर के न्यू पुलिस लाइन में रविवार को क्रिकेट के दो मैच खेले गये। पहला मैच एसपी इलेवन और एएसपी इलेवन के बीच खेला गया। मैच 20-20 ओवर का था। एसपी इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए। इसमें एसपी विनय तिवारी द्वारा शानदार 51 रन और टाउन इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत ने 33 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एएसपी इलेवन की टीम 157 रन पर ऑल आउट हो गई। एएसपी हिमांशु ने अपनी टीम की ओर से चार विकेट हासिल किया। रोमांचक मैच को देखने के लिए पुलिस लाइन के मैदान में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

पढ़े: एसपी की अर्धशतकीय पारी से प्रशासन एकादश विजयी

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

SP XI team won- नगर थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत का दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन

SP XI team won in cricket match
SP XI team won in cricket match

दूसरा मैच नगर थाना एलेवन और प्रशिक्षु जवान एलेवन के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर थाना इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 107 रन बनाए। इसमें नगर थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत ने नाबाद 64 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशिक्षु जवान इलेवन की टीम 40 रन से मैच हार गई। इस मौके पर इंस्पेक्टर शशि शेखर चौधरी, पत्रकार मिथिलेश कुमार, कृष्ण कुमार और राजे भाटिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular