Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तान1246 छात्रो को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची आरा स्टेशन

1246 छात्रो को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची आरा स्टेशन

राजस्थान के कोटा से चलकर आरा पहुंची छात्र स्पेशल ट्रेन

सभी छात्रों का कराया गया स्क्रीनिंग

स्टेशन पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, चाक-चौबंद दिखी पुलिस

आरा। राजस्थान के कोटा से छात्रों को लेकर शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन आरा पहुंची। इसको लेकर स्टेशन परिसर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी।ट्रेन से आरा स्टेशन पर उतरने के बाद छात्रों की स्क्रीनिंग कराई गई।

भोजपुर के 335, बक्सर के 193, कैमूर के 165 और रोहतास के 553 छात्र कोटा से आए आरा

जानकारी के अनुसार 09835 छात्र स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को करीब साढे़ 11 बजे राजस्थान के कोटा से 1245 छात्रों को लेकर आरा स्टेशन पहुंची। ट्रेन के आरा पहुंचने को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। ट्रेन से उतरने के बाद छात्रों को स्क्रीनिंग कराई गई। तत्पश्चात उन्हें घर भेजा गया। कुल 1246 छात्रों में भोजपुर के 335, बक्सर के 193, कैमूर के 165 और रोहतास के 553 छात्र हैं।

इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में किसान ने तोड़ा दम

- Advertisment -

Most Popular