Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeविशेष लोक अभियोजक जख्मी: आरा रेड क्रॉस भवन के समीप शरारती तत्वों...

विशेष लोक अभियोजक जख्मी: आरा रेड क्रॉस भवन के समीप शरारती तत्वों ने किया हमला

Rana Pratap Singh:एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक हैं राणा प्रताप सिंह

खबरे आपकी बिहार आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के रेड क्रॉस भवन के समीप शनिवार शाम शरारती तत्वों ने स्पेशल पीपी राणा प्रताप सिंह पर हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसे लेकर स्पेशल पीपी द्वारा नवादा थाने में आवेदन दिया गया है। राणा प्रताप सिंह एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक हैं।

Rana Pratap Singh:एनडीपीएस एक्ट का स्पेशल पीपी होने के कारण हमला

आरा कोर्ट के स्पेशल पीपी राणा प्रताप सिंह हमले में जख्मी

बताया जा रहा है कि स्पेशल पीपी शनिवार की शाम रेड क्रॉस के रास्ते जा रहे थे। तभी रेड क्रॉस भवन के नजदीक स्कूटी सवार तीन युवक पहुंच गये। इस दौरान एक युवक द्वारा उनके सर पर अचानक वार कर दिया गया। इससे वह गिर पड़े और अचेत हो गये। उसके बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उनको संभाला गया।

आरा के नवादा थाने में दिये गये आवेदन में एनडीपीएस एक्ट का स्पेशल पीपी होने के कारण हमला किये जाने की आशंका जताई गयी है। इधर, सूचना मिलने पर नवादा थान इंचार्ज अविनाश कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं स्पेशल पीपी पर हमले के बाद अधिवक्ताओं में रोष देखा जा रहा है।अधिवक्ताओं ने एसपी से हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दें कि करीब दो साल पहले भी इस इलाके में स्पेशल पीपी सत्येन्द्र सिंह दारा पर भी हमला किया गया था।

- Advertisment -

Most Popular