Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यभोजपुर डीडीसी सहित कई आला अफसरों ने किया विशेष टीकाकरण शिविर का...

भोजपुर डीडीसी सहित कई आला अफसरों ने किया विशेष टीकाकरण शिविर का निरीक्षण

Special vaccination camp in Bhojpur:उदवंंतनगर प्रखण्ड अंतर्गत महादलित टोलों में विशेष टीकाकरण सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

  • वरिष्ठ पत्रकार भीम सिंह भवेश द्वारा मुसहर जाति के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया
  • जिला से 136 महादलित बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था:- डा पी पी सिंह

Bihar/Ara: उदवंंतनगर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के अंतर्गत आने वाले गांवों के महादलित टोलों में विशेष टीकाकरण सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। टीकाकरण की मानिटरिंग के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग तत्पर दिखा वहीं डीडीसी सहित जिला के आला अफसरों ने कई केन्द्रों का निरीक्षण किया।

डीडीसी ने बिक्रम वीरकर कसाप हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के जोगिया टोला महादलित टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया। वहीं जिला योजना पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने एड़ौरा महादलित टोला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीपीओ के साथ वरिष्ठ पत्रकार व नई आशा के संयोजक भीम सिंह भवेश भी थे। एड़ौरा महादलित टोला में भीम सिंह भवेश द्वारा मुसहर जाति के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया तथा बच्चों में टाफी बांटी गई।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा संजय कुमार सिन्हा ने मोरथ टीका केंद्र तथा एसएमओ डा आशीष ने गडहा महादलित टोला का निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा पी पी सिंह, डब्ल्यू एच ओ मानिटर प्रमोद कुमार ने भी टीकाकरण केन्द्रों का जायजा लिया।

Special vaccination camp in Bhojpur: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा पी पी सिंह ने बताया कि जिला से 136 महादलित बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। गुरुवार को बसौरी,एड़ौरा, बीरमपुर,मोरथ,गडहा,सुढ़नी,कसाप के जोगिया टोला,जवहर टोला व चांदनी चौक मिलाकर 124 बच्चों को टीका लगाया गया। इसके अलावा अन्य 10 बच्चों तथा 10 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया। मौके पर एएनएम,आशा फेसिलेटर उर्मिला देवी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular