गरीबो को बिस्कुट व साबुन का वितरण सरपंच व भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा किया गया
आरा/शाहपुर। कोरोना वायरस जैसी भयानक संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए मंगलवार को शाहपुर प्रखंड के बरीसवन गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। पूरे गांव के सभी वार्डो के गलियों व सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव किया जाएगा। गांव के हर गलियों में स्वयंसेवक हर गली तक सेनेटाईज और ब्लिचींग पाउड़र मलेथीयन सप्रे छिड़काव कर रहे हैं। जरूरत मंदो के लिए साबुन बिस्कूट सामग्री बांटा जा रहा है। यह कार्य हमारे गांव के सरपंच दिलीप तिवारी उर्फ डब्ल्यू तिवारी, शाहपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज तिवारी, कन्हैया तिवारी , सुधीर तिवारी , रवी तिवारी, पल्लु तिवारी सोनू तिवारी,मनीष तिवारी किसन तिवारी और तमाम युवा सदस्य के माध्यम से किया जा रहा हैं।
एसपी ने मंगलवार को लॉंच किया पुलिस ऐप