Sri Krishna Leela: आगामी 20 से 25 अप्रैल तक आयोजित श्रीकृष्ण लीला को लेकर होटल आरा ग्रांड में रविवार की शाम श्रीकृष्ण लीला समिति की बैठक आयोजित की गई।
- हाइलाइट्स: Sri Krishna Leela
- आगामी 20 से 25 अप्रैल तक रामलीला मैदान में आयोजित होगा डिजिटल श्री कृष्ण लीला
- श्रीकृष्ण लीला की तैयारी को लेकर शहर के होटल आरा ग्रांड में हुआ बैठक
- मां वैष्णवी लीला मंडली मुरादाबाद के कलाकार प्रस्तुत करेंगे श्री कृष्ण लीला
Sri Krishna Leela आरा: शहर के होटल आरा ग्रांड में रविवार की शाम श्रीकृष्ण लीला समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता श्री कृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी एवं संचालन महासचिव आदित्य विजय जैन ने की। इस मौके पर आगामी 20 से 25 अप्रैल तक रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले डिजिटल श्री कृष्ण लीला की वृहद तैयारी पर चर्चा की गई। इस मौके पर डिजिटल श्री कृष्ण लीला के प्रचार- प्रसार के लिए पम्पलेट एवं निमंत्रण कार्ड का लोकार्पण किया गया।
अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने बताया की मां वैष्णवी लीला मंडली मुरादाबाद के कलाकार श्री कृष्ण लीला की प्रस्तुति देंगे। 20 अप्रैल को संध्या चार बजे से शहर के गांगी सूर्य मंदिर से नगर भ्रमण व झांकी निकाली जाएगी, जिसमें वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद यूपी की टीम अपनी कलाकारी का बेजोड नमूना पेश करेगी। नगर भ्रमण गांगी सूर्य मंदिर से शुरू होकर पुरानी अदालत पड़ाव,चौक आर्य पथ, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज मोड, बड़ी मठिया, महादेव रोड़, धर्मन चौक, चित्रटोली रोड, डींस टैंक गोलंबर होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी।
बैठक में कई नए सदस्यों के नाम और पद की घोषणा हुई। संजीव गुप्ता एवं आशुतोष जलान को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वही राजेंद्र तिवारी,डॉ. विकास सिंह को संरक्षक मंडल एवं रणधीर सोनी, विनोद कुमार को सलाहकार समिति में रखा गया।
बैठक में संरक्षण मंडल अधिवक्ता सुरेश ब्याहुत, अजय प्रसाद, सत्यनारायण ब्याहुत, डॉ. विजय गुप्ता, पद्मश्री डॉ. भीम सिंह ‘भवेश’, अजय सिंह, सलाहकार समिति में डॉ. कृष्ण कुमार (राष्ट्रीय सहारा), अमित कुमार उर्फ भोलू, अमरदीप जय, बबलू सिंह, डॉ. अनिल सिंह, संतोष सोनी, सुमित सरावगी (सोनू), छोटू सिंह, चंदन तिवारी, संतोष सोनी, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ‘गुड्डू’, विशाल सिंह, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, विभु जैन, अभिषेक चौरसिया, प्रिंस सिंह, आलोक अंजन, सन्नी शाहबादी, अमित पांडेय, विजय हिंदू, राजन नैय्यर, विशाल डुफराहुल बदलानी, अजय कुमार, मुनू सिंह, जितेंद्र व्याहुत, पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, राहुल चौरसिया, राजीव रंजन, डॉ. विकास कुमार (पीसी कंप्यूटर)
युवा अध्यक्ष प्रतीक राज, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, सह कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर, राजीव कुमार गुड्डू, अभिजीत आनंद, प्रतीक चंद्रवंशी, अंजनी चौधरी, सुनील कुमार सिंह, आदित्य सिंह आदि, मंगलम, राजेश कुमार, रोहित सिंह, इंद्र कुमार, बादल सिंह, राजेश केसरी, नीरज सोनी, विकास गुप्ता, मोनू कुमार, नवीन पटेल, रवि कुमार, विक्की कुमार, शुभम कुमार, अरुण कुमार, अनिल सिंह, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, राजवीर सोनी, किशोर कुमार, अभिमन्यु सिंह, संतोष प्रसाद, विश्वजीत कुमार विक्की, अरिहंत विजय जैन, अजीत सिंह, रवि कुमार, गोलू कुमार, राजवीर कुमार, सनोज कुमार, मोनू सिंह, दिलीप कुमार, लोकेश हल्दिया, प्रमोद मुखिया, राघवेंद्र नारायण ‘विकास’, लोपु कुमार, गोलू कुमार, कृष्णा पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित थे।