SSB jawan shot- बाइक लूट के दौरान अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
जख्मी जवान का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव के समीप सोमवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान SSB jawan shot एसएसबी जवान को गोली मार दी। जवान को गोली बांए हाथ के उपरी भाग में लगी हुई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
SSB jawan shot dead by armed criminals in Bhojpur
- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव के समीप सोमवार की रात घटी घटना
जानकारी के अनुसार जख्मी जवान बिहिया थाना क्षेत्र के सदासी टोला गांव निवासी मनरदेव सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार है। वह वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के दिरांग में एसएसबी बटालियन-30 में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है। जख्मी जवान के छोटे भाई गणेश कुमार ने बताया कि जवान की शादी तय हुई है। शादी के लिए वीडियोग्राफी का सट्टा करने वह जगदीशपुर चला गया। जब वह सट्टा करके वापस बाइक से घर लौट रहा था। उसी बीच दावां गांव के समीप दो हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोका और उससे बाइक छीन ली। इसके बाद उससे हाथापाई करने लगे। तभी एक अपराधी ने उक्त जवान को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
एकमात्र भारतीय बल्लेबाज जिन्हें पदार्पण के बाद कभी टेस्ट टीम से बाहर नहीं किया गया
शर्मनाक:-भोजपुर में पिड़िया विसर्जन करने गयी किशोरी को अगवा कर गैंग रेप