Postponed Election of Shahpur Pramukh : भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड प्रमुख के चुनाव को लेकर 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद स्थगित कर दिया।
- हाइलाइट : Postponed Election of Shahpur Pramukh
- शाहपुर प्रखंड प्रमुख के चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का स्थगन
- मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी 2025 को होगी
Postponed Election of Shahpur Pramukh :आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड प्रमुख के चुनाव को लेकर 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद स्थगित कर दिया। शाहपुर प्रखंड की पूर्व प्रमुख गीता देवी की याचिका पर सुनवाई करते हुए 20 दिसंबर को होने वाले प्रखंड प्रमुख के चुनाव पर रोक लगा दिया है। हालांकि मामले की सुनवाई को लेकर 7 जनवरी 2025 को तिथि निर्धारित की गई।
विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शाहपुर प्रखंड प्रमुख के चुनाव को लेकर 20 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई थी। परंतु अपने पत्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया था कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश सर्वोपरि होगा।
वही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र के अनुसार आयोग के पत्रांक 4206 दिनांक 04.12.2024 एवं SLP No. 47916/2024 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 19.12.2024 को पारित आदेश के आलोक में आयोग के प्रासंगिक पत्रांक 4206 दिनांक 04.12.2024 द्वारा दिनांक 20.12.2024 को निर्धारित प्रखंड शाहपुर के प्रमुख के रिक्त पद पर निर्वाचन को अगले आदेश तक स्थगित की जाती है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्र जारी कर कहा है की माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेश दिये दिये जायेंगे। अनुरोध है कि तदनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाय एवं तत्संबंधी निदेश से सभी संबंधित को अवगत कराने की कृपा की जाय।