Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsराबड़ी देवी के मंत्रिमण्डल में थे राज्य वित्त मंत्री, खंडहर नुमा निवास...

राबड़ी देवी के मंत्रिमण्डल में थे राज्य वित्त मंत्री, खंडहर नुमा निवास देख लोग आश्चर्यचकित

Harinarayan Singh: पूर्वमंत्री के सादगी भरे जीवन से काफी प्रभावित रहें हीरा ओझा

खबरे आपकी बिहार/आरा/जगदीशपुर: राजीव गांधी से लेकर अटलबिहारी बाजपेयी के सेकेंड कार्यकाल तक सुरक्षा अधिकारी रहें हीरा ओझा पूर्व मंत्री हरिनारायण बाबू के सादगी , ईमानदारी , एवं पार्टी के प्रति निष्ठा तथा समर्पण भाव को देख काफी प्रभावित रहें।

राजद के वरीय नेता हीरा ओझा ने स्मरण करते कहा कि दिवंगत श्री हरिनरायण बाबू के पार्थिव शरीर पर पुष्पांज्जली अर्पित करते समय पूर्व में उनके साथ विताए गए क्षण चल चित्र की तरह हमारे मनोमस्तिष्क में घुमड़ने लगे ।

Harinarayan Singh की सादगी, ईमानदारी, एवं पार्टी के प्रति निष्ठा देख गर्व होता था- हीरा ओझा

Harinarayan

राजद नेता ने कहा कि 2011 के जनवरी में सेवा निवृत होने के बाद से ही मैं राजद से जुड़ गया । गाहे बगाहे श्री हरिनारायण सिंह यादव जी के सान्निध्य में रहने का अवसर मिलता रहा । मुझे जब ज्ञात हुआ कि वे मान्या “श्री मति राबड़ी देवी जी “की सरकार में ” राज्य वित्त मंत्री ” के गरिमा युक्त पद पर अपनी सेवा समर्पित कर चुके हैं , तो मुझे उनकी सादगी , ईमानदारी , एवं पार्टी के प्रति निष्ठा तथा समर्पण भाव को देख कर उन पर हर्ष मिश्रित गर्व होता था ।

आज आप उनके खंडहर नुमा निवास को देखकर सहज अनुमान लगा सकते है कि तत्कालीन मंत्रिमण्डल में ईमानदार एवं कार्य कुशल व्यक्ति को ही प्रश्रय मिलता था । जनपद भोजपुर के राजद अध्यक्ष के पद पर रहकर उन्होंने जो अनुशासनात्मक सुधार किए थे , वह उदाहरण के रूप मे याद किए जाएंगे । राजद नेता ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को शांति प्राप्त हो , तथा उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति मिले ।

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

- Advertisment -

Most Popular