Tuesday, November 11, 2025
No menu items!
HomeAra BhojpurBihiyaबिहिया स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस का ठहराव

बिहिया स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस का ठहराव

Patna-Kota Express at Bihiya station: केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बिहिया स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस के ठहराव के लिए स्वीकृति प्रदान की।

  • हाइलाइट: Patna-Kota Express at Bihiya
    • राकेश ओझा की मांग पर बिहिया में पटना-कोटा का हुआ ठहराव
    • 19 सितंबर को भाजपा नेता ने ट्रेन के ठहराव के लिए दिया था मांग पत्र

आरा। बिहिया व क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। भाजपा युवा नेता राकेश विशेश्वर ओझा की मांग पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने संज्ञान लेते हुए बिहिया स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस का ठहराव को स्वीकृति प्रदान कर दी। राकेश ओझा ने 19 सितंबर को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने इस जनहित के मुद्दे पर चर्चा की।

राकेश विशेश्वर ओझा ने अपनी बात को मजबूती से रखा और इस ठहराव की आवश्यकता को समझाया। इसके बाद, श्री पासवान ने इस मांग पत्र को केंद्रीय रेल मंत्री को भेजने का निर्णय लिया, ताकि इस पर उचित कार्रवाई की जा सके।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस मांग को गंभीरता से लिया और इसके बाद उन्होंने बिहिया स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस के ठहराव के लिए स्वीकृति प्रदान की। यह निर्णय न केवल बिहिया के निवासियों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। रेल मंत्री ने केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान को इस ठहराव से संबंधित स्वीकृति पत्र भेजा, जिसमें यह उल्लेख किया गया कि यह ठहराव 5 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

इधर, शाहपुर नगर पार्षद पुत्र सह भाजपा के युवा नेता धन कुमार पांडेय ने कहा की पटना-कोटा एक्सप्रेस के ठहराव शुरू होने से बिहिया व क्षेत्र के लोगों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी। अब वे आसानी से पटना और कोटा के बीच यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा, यह ठहराव क्षेत्र के विकास में भी योगदान देगा, जिससे बिहिया की पहचान और भी मजबूत होगी।

वही, श्रीमन पांडेय ने कहा कि राकेश ओझा की मेहनत और प्रयासों का फल अब सामने आ चुका है। हमारे युवा नेता ने अपनी आवाज उठाकर और सही लोगों से संपर्क करके अपने क्षेत्र के लिए यह महत्वपूर्ण कार्य किया है। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में और भी ऐसे विकासात्मक और सकारात्मक बदलाव राकेश ओझा के द्वारा होते रहेंगे।

- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular