Gyanpur village: भोजपुर जिले के सिन्हा थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव तीनमुहान पोखरा के समीप शनिवार को ठनका गिरने से भेड़ चरा रहे चरवाहे की मौत हो गई। इस दौरान 20 भेड़ो की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
- हाइलाइट: Gyanpur village
- ठनका गिरने से चरवाहा की मौत, 20 भेड़ों की भी मौत
- सिन्हा थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर तीनमुहान पोखरा के समीप शनिवार की घटी घटना
आरा। जिले के सिन्हा थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव तीनमुहान पोखरा के समीप शनिवार को ठनका गिरने से भेड़ चरा रहे चरवाहे की मौत हो गई। इस दौरान 20 भेड़ो की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में अपरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवां गांव निवासी लालबाबू पाल का 30 वर्षीय पुत्र रंजन पाल है। वह चरवाहा था। भेड़ चराने का काम करता था।
इधर, मृतक के भतीजे अजीत जोगी ने बताया कि वह शनिवार को अपने गांव से 70 भेड़ो को लेकर चराने के लिए सिन्हा थाना अंतर्गत फरहदा बधार में गए थे। चराने के क्रम में जब वह ज्ञानपुर स्थित तीनमुहान पोखरा के समीप पहुंचे। तभी मूसलाधार बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली उन पर गिर पड़ा। जिससे उनकी एवं उंसके साथ रही 20 भेड़ो की भी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद गांव में रहे उनके रिश्तेदार द्वारा इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन ज्ञानपुर गांव पहुंचे। जिसके पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था। उसके परिवार में मां हिरामुनी देवी, पत्नी रीमा देवी व एक पुत्र शिवम पाल एवं एक पुत्री शल्लु कुमारी है। घटना के बाद मृतक की मां हिरामुनी देवी, पत्नी रीमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।



